इन शेयरों में मिल सकता है 72 पर्सेंट तक रिटर्न, देखिए तीन शेयरों का भाव
मुंबई- आज हम अलग-अलग ब्रोकरेज हाउसों के तीन ऐसे शेयर लेकर आए हैं जिनमें आपको 72 पर्सेंट तक रिटर्न मिल सकता है। इन शेयरों को ब्रोकरेज हाउसों ने खरीदने की सलाह दी है।
फिलिप कैपिटल ने सांघी इंडस्ट्रीज के शेयर को 110 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह दी है। यह शेयर 190 रुपये तक जा सकता है। इस आधार पर इस शेयर में एक साल में 72.7 पर्सेंट तक का रिटर्न मिल सकता है। फिलिप कैपिटल ने कहा है कि अंबुजा सीमेंट के साथ डील के कारण इस उद्योग में इसे लाभ मिल सकता है।
नुवामा ने धानुका एग्रीटेक के शेयर को 790 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह दी है। यह शेयर 1089 रुपये तक जा सकता है। यानी इस आधार पर इसमें 38 पर्सेंट का फायदा मिल सकता है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि दूसरी तिमाही में मांग में सुधार की उम्मीद है। कंपनी दहेज प्लांट में रैंप अप होगा।
मोतीलाल ओसवाल ने रेमंड के शेयर को 1974 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह दी है। यह शेयर 2600 रुपये तक जा सकता है। यानी इसमें 31 पर्सेंट तक फायदा मिलने की उम्मीद है। गारमेंट सेगमेंट और इसके मजबूत रियल एस्टेट की वजह से इसे आने वाले समय में फायदा होगा।