अब ट्विटर पर रहने के लिए भी देने होंगे पैसे, मस्क ने कर दिया ये ऐलान 

मुंबई- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) यानी ट्विटर (Twitter) पर अब मुफ्त के दिन लदने वाले हैं। कंपनी के मालिक एलन मस्क ने संकेत दिया है कि इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने के लिए सभी यूजर्स को पैसा देना पड़ेगा।  

मस्क ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बातचीत में कहा कि बॉट्स को काउंटर करने का एकमात्र तरीका पेमेंट सिस्टम है। उन्होंने कहा कि कंपनी एक ऐसी व्यवस्था बना रही है जिसके तहत इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने के लिए हर महीने एक छोटा सा पेमेंट करना होगा। स्पेसएक्स और टेस्ला के बॉस मस्क ने पिछले साल ट्विटर को खरीदा था। इसके बाद से उन्होंने इसमें कई बदलाव किए हैं। 

मस्क कई बार कह चुके हैं कि एक्स पर बॉट्स और फर्जी अकाउंट्स से छुटकारा पाने का समाधान यही है कि वेरिफिकेशन के लिए चार्ज किया जाए। प्लेटफॉर्म ने इसके लिए एक्स प्रीमियम सर्विस शुरू की है। इसमें पैसा देने वाले यूजर्स को ज्यादा सुविधाएं दी गई हैं। वे ज्यादा लंबा पोस्ट लिख सकते हैं और प्लेटफॉर्म पर उनकी विजिबिलिटी भी बढ़ाई गई है। हालांकि अब तक यूजर्स को फ्री में एक्स का इस्तेमाल करने की छूट मिली है। कंपनी अब यूजर्स से पैसा लेने की तैयारी कर रही है। हालांकि मस्क का कहना है कि इसके पीछे मकसद बॉट्स को हैंडल करना है। 

एक्स प्रीमियम के लिए अभी अमेरिका में हर महीने आठ डॉलर चुकाने पड़ते हैं। यह फीस अलग-अलग देशों में अलग-अलग है। मस्क का कहना है कि वह यूजर्स के लिए सस्ता विकल्प लाने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा, ‘हम लोअर टियर प्राइसिंग लेकर आ रहे हैं। इसके लिए आपको मामूली कीमत देनी होगी।  

लंबे समय से इस पर चर्चा हो रही थी लेकिन मुझे लगता है कि यह बॉट्स की फौज के खिलाफ डिफेंस है। हालांकि सभी यूजर्स के लिए पेमेंट अनिवार्य बनाने से कंपनी के यूजर्स खोने का भी डर है। इससे कंपनी के एड रेवेन्यू भी प्रभावित हो सकता है। कंपनी की इनकम में इसका बड़ा हिस्सा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *