इन शेयरों में मिल सकता है 18 पर्सेंट लाभ, एक साल में दोगुना किए निवेश
मुंबई- आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर शेयर बाजार बंद है। फिर भी हम आपके लिए तीन शेयरों की लिस्ट लेकर हाजिर हैं। इन तीन शेयरों में आपको 18 पर्सेंट तक का मुनाफा मिल सकता है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इन तीनों को खरीदने की सलाह दी है।
पहला शेयर एलजी बालकृष्णन का है। इसे 1225 रुपये के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह है। यह अभी 1047 रुपये पर है। यानी इसमें 16 पर्सेंट का मुनाफा मिलेगा। एक साल पहले यह शेयर 647 रुपये पर था यानी तब से अब तक इसने 70 पर्सेंट का लाभ दिया है। जून तिमाही में इसे 55 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। प्रमोटरों की हिस्सेदारी 34 पर्सेंट के करीब है।
एसडीबीएल का शेयर को 323 रुपये के भाव पर खरीद सकते हैं। यह 385 रुपये तक जा सकता है। इसमें 18 पर्सेंट का मुनाफा मिलने की उम्मीद है। एक साल पहले यह 94 रुपये का शेयर था। यानी एक साल में इसने करीब तीन गुना का फायदा दिया है। जून तिमाही में इसे 19 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। प्रमोटरों का हिस्सा 34 पर्सेंट है।
यूनियन बैंक के शेयर को 94 रुपये के भाव पर खरीद सकते हैं। यह 116 रुपये तक जा सकता है। यानी 18 पर्सेंट का फायदा मिलने की उम्मीद है। एक साल पहले यह शेयर 41 रुपये पर था यानी दोगुना से ज्यादा का फायदा हुआ है। इस बैंक को जून तिमाही में 3236 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था। सरकार की हिस्सेदारी 77 पर्सेंट के करीब है।