सुजलॉन के शेयर ने 3 साल में 779 पर्सेंट का दिया फायदा, अभी भी तेजी में 

मुंबई- सुजलॉन ग्रुप रिन्यूएबल, एनर्जी सॉल्यूशंस में एक ग्लोबल लीडर है। कंपनी ने पिछले एक साल में 208% और पिछले 3 वर्षों में 779% का शानदार रिटर्न दिया है। इसके अलावा कंपनी पिछले 3 वर्षों में अपनी बिक्री 26% (सीएजीआर) से और इसी अवधि में शुद्ध लाभ 27% (सीएजीआर) से बढ़ाने में सक्षम रही है। सोमवार को कंपनी के शेयरों में 3% से अधिक की तेजी आई और इंट्राडे में इसने 25.05 रुपये का उच्च स्तर बनाया।  

यह ग्रुप 17 देशों में 20 गीगावाट से अधिक की पवन ऊर्जा क्षमता के साथ काम करता है। सुजलॉन ग्रुप का मुख्यालय पुणे में है। ग्रुप में सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड और सब्सिडियरीज शामिल हैं। ग्रुप के पास दुनियाभर में इन-हाउस आरएंडडी सेंटर्स हैं। साथ ही ग्रुप की भारत में 14 मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटीज हैं।  

सुजलॉन का इंडस्ट्री में 28 वर्षों का ट्रैक रिकॉर्ड है। कंपनी के पास लगभग 6,000 कर्मचारियों की डायवर्सिफाइड वर्कफोर्स और भारत में 14 गीगावाट से ज्यादा के विंड एनर्जी एसेट के रूप में सबसे बड़ा सर्विस पोर्टफोलियो शामिल है। इसके अतिरिक्त ग्रुप के पास भारत के बाहर लगभग 6 गीगावाट की स्थापित क्षमता है, जिसमें लेटेस्ट एडिशन 3 मेगावाट सीरजी विंड टर्बाइन टेक्नोलॉजी प्लैटफॉर्म है। 

15 सितंबर, 2023 को एनएसई ने घोषणा की है कि सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड  को 29 सितंबर, 2023 से निफ्टी अल्फा 50 इंडेक्स में शामिल किया जाएगा। सुजलॉन एनर्जी की बिक्री में जून तिमाही में 2.17% की गिरावट आई और यह 1,351 करोड़ रुपये रही। जबकि कंपनी का परिचालन लाभ 7% घटकर 199 करोड़ रुपये रहा। इसी तरह, कंपनी का शुद्ध लाभ 2,433 करोड़ रुपये की तुलना में 101 करोड़ रुपये रहा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *