शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 23.51 फीसदी बढ़कर 8.65 लाख करोड़
नई दिल्ली। कॉरपोरेट्स की ओर से बेहतर अग्रिम कर की बदौलत शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह चालू वित्त वर्ष में अब तक 23.51 फीसदी बढ़कर 8.65 लाख करोड़ रुपये रहा है। इसमें कॉरपोरेट आय कर (सीआईटी) 4.16 लाख करोड़, पर्सनल आय कर (पीआईटी) और प्रतिभूति लेनदेन कर (एसटीटी) 4.47 लाख करोड़ रुपये रहा है।
वित्त मंत्रालय ने बताया कि अभी तक अग्रिम कर संग्रह 2.94 लाख करोड़ से 21 फीसदी बढ़कर 3.55 लाख करोड़ रुपये रहा है। अब तक करदाताओं को 1.22 लाख करोड़ रुपये का रिफंड भी दिया गया है। सकल आधार पर प्रत्यक्ष कर संग्रह 2023-24 में 9.87 लाख करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले के समान अवधि के 8.34 लाख करोड़ की तुलना में यह 18.29 फीसदी अधिक है।