इस हफ्ते एसएमई के 10 व मेन बोर्ड के खुलेंगे 4 आईपीओ, निवेश का मौका
मुंबई- इस हफ्ते चार कंपनियां आईपीओ ला रही हैं। पिछले हफ्ते भी चार कंपनियां इश्यू लाई थीं। प्रमुख प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध होने के अलावा एसएमई प्लेटफॉर्म पर भी आईपीओ लाने वाली कंपनियों की भरमार है। इस हफ्ते 10 छोटी कंपनियां बीएसई के एसएमई और एनएसई के इमर्ज प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध होने के लिए बाजार में उतर रही हैं।
आंकड़े बताते हैं कि जो आईपीओ प्रमुख प्लेटफॉर्म पर आ रहे हैं, उनसे ज्यादा मुनाफा और ज्यादा सब्सक्रिप्शन एसएमई कंपनियों में मिल रहा है। हालांकि, एसएमई कंपनियों में कम से कम दो लाख रुपये का निवेश करना होता है जबकि मुख्य प्लेचफॉर्म के लिए केवल 15,000 रुपये का ही निवेश करना होता है।
सूचीबद्धता के समय सर्वाधिक फायदा देने वालों में आइडिया फोर्ज रही है। इसने 92.78 फीसदी फायदा दिया। यह इश्यू 672 रुपये पर आया था और 1,295 पर सूचीबद्ध हुआ। 106 गुना भरा था। उत्कर्ष स्मटल फाइनेंस 25 रुपये पर आया और 47 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। 91.76 फीसदी का फायदा दिया। 110 गुना भरा था। नेटवेब टेक 500 रुपये पर आया और 910 पर सूचीबद्ध हुआ। 82 फीसदी का फायदा दिया जबकि एसबीएफसी का 57 रुपये का शेयर 92 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ यानी 62 फीसदी के करीब मुनाफा मिला। साएंट फाइनेंस ने 58 फीसदी का फायदा दिया है।
इस साल मुख्य प्लेटफॉर्म पर कुल 27 इश्यू ने 21 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जुटाई है। चार इस हफ्ते आ रहे हैं, यानी कुल 31 हो गए हैं। सबसे ज्यादा रकम 4,326 करोड़ रुपये मैनकाइंड फार्मा ने जुटाई। नेक्सस सिलेक्ट ने 3,200 करोड़, कॉनकार्ड बायोटेक ने 1,551 करोड़, एसबीएफसी ने 1,025 करोड़ और टीवीएस सप्लाई ने 880 करोड़ रुपये की रकम जुटाई। अब तक सर्वाधिक रकम 2021 में 63 इश्यू से 1.20 लाख करोड़ रुपये जुटाई गई। इससे पहले 2017 में 38 आईपीओ से 75,279 करोड़ रुपये जुटाए गए थे।
प्रमुख प्लेटफॉर्म की तरह एसएमई कंपनियों ने भी जमकर पैसा जुटाया है। इस साल इन्होंने 2,939 करोड़ रुपये जुटाकर अब तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 110 कंपनियां बाजार में उतरी हैं। 2022 में 109 कंपनियों ने 1,980 करोड़, 2021 में 59 कंपनियों ने 787 करोड़, 2020 में 27 कंपनियों ने 168 करोड़, 2019 में 54 कंपनियों ने 657 करोड़ और 2018 में 144 कंपनियों ने 2,409 करोड़ रुपये की रकम जुटाई थी। सबसे ज्यादा भरने वालों में कहान 730 गुना, श्रीवारी स्पाइसेस 450 गुनुा, अनलॉन टेक 428 गुना, एमकॉन 384 गुना और क्वालिटी फॉयल 364 गुना भरा है।
हेम सिक्योरिटीज के निदेशक गौरव और प्रतीक जैन कहते हैं कि औसत एसएमई आईपीओ साइज वित्त वर्ष 2017-18 में 14.56 करोड़, 2020-21 में 9.59 करोड़, 2022-23 में 18.66 करोड़ और चालू वित्त वर्ष में 30.85 करोड़ रुपये रहा है। हाल के मेनबोर्ड के 10 आईपीओ में खुदरा निवेशकों का आवेदन 3.45 गुना से लेकर करीब 53 गुना तक रहा है। यानी 27 लाख से भी ज्यादा आवेदन आए हैं। औसत आवेदन 10 लाख से 20 लाख तक रहा है।
गौरव जैन कहते हैं कि एसएमई में औसत सब्सक्रिप्शन 1,500 करोड़ से 3,000 करोड़ रहा है। एसएमई पर यह 1,000 करोड़ृ से 3,000 करोड़ रुपये तक रहा है। एसएमई प्लेटफॉर्म पर 11 गुना से लेकर 1,102 गुना तक खुदरा आवेदन आए हैं। यानी सात लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं। इसका मतलब खुदरा निवेशक मुख्य प्लेटफॉर्म के साथ एसएमई आईपीओ में भी जमकर पैसे लगा रहे हैं। ज्यादातर निवेशक 10,20 और 30 करोड़ रुपये वाले आईपीओ में पैसे लगा रहे हैं। एसएमई एक्सचेंज की शुरुआत 2012 में हुई थी। तब से अब तक यह बेहतर रिटर्न देकर एक एसेट क्लास के रूप में स्थापित हो चुका है।
अब तक 825 एसएमई कंपनियां सूचीबद्ध हो चुकी हैं। प्रतीक जैन के मुताबिक, 2020 से मुख्य प्लेटफॉर्म पर 145 कंपनियां सूचीबद्ध हुई हैं। इसमें 78 फीसदी (113 कंपनियां) सकारात्मक और 22 फीसदी (32) कंपनियां नकारात्मक रिटर्न दी हैं। इसी दौरान एसएमई पर 302 कंपनियां लिस्ट हुईं। 231 यानी 76 फीसदी ने फायदा दिया और 24 फीसदी ने घाटा दिया। इस साल में मुख्य प्लेटफॉर्म पर औसत रिटर्न 30 फीसदी और एसएमई पर 43 फीसदी रहा है।
इस हफ्ते के प्रमुख प्लेटफॉर्म के इश्यू
कंपनी तारीख भाव आकार
साई सिल्क 20-22 210-222 1,201
सिग्नेचर ग्लोबल 20-22 366-385 730
जैगल प्रीपेड 14-18 156-164 563
साम्ही 14-18 119-126 1,370
(भाव रुपये में, आकार करोड़ रुपये में)
———-
इस हफ्ते के एसएमई इश्यू
कंपनी तारीख भाव आकार
हाइग्रीन कॉर्बन 21-25 71-75 53
मंगलम अलॉय 21-25 80.00 55
मार्को केबल 21-25 36.00 19
मधुसूदन मसाला 18-21 66-70 24
(भाव रुपये में, आकार करोड़ रुपये में)