बीस हजार रुपये से शुरू किया था कारोबार, आज खरबों रुपये के हैं मालिक 

मुंबई- भारती एयरटेल ने लगातार खुद को कंप्टीशन में बनाए रखा है। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने साल 2016 में टेलिकॉम सेक्टर में धमाकेदार एंट्री की थी। इस दौरान कई कंपनियों का बोरिया बिस्तर बंद हो गया था। कई कंपनियां अब भी इस झटके से नहीं उबर पाई हैं। लेकिन एयरटेल लगातार दौड़ में बना हुआ है। आज भी यह अपने ग्राहकों के बीच मजबूती से खड़ा है। 

पंजाब के लुधियाना में 23 अक्तूबर 1957 को जन्मे सुनील भारती मित्तल पंजाब के प्रसिद्ध राजनेता और दो बार सांसद रहे सतपाल मित्तल के बेटे हैं। सुनील हमेशा आराम की ज़िंदगी नहीं बल्कि कामयाबी पाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की। सुनील मित्तल ने अपनी शुरूआती पढ़ाई मसूरी स्थित बिनबर्ग स्कूल से की। सुनील मित्तल के मुताबिक, उन्होंने बड़े स्कूल कॉलेजों में पढ़ने के बावजूद कामयाबी का असल सबक सड़कों से सीखा। यही वजह थी कि अपने पिता की तरह राजनीति का रुख करने की बजाए अपना खुद का कारोबार खोलने का फैसला किया। 

सुनील ने अपने पिता से 20,000 रुपए लिए और अपने दोस्त साथ मिलकर साइकिल बिज़नेस शुरू कर दिया। जब सुनील मित्तल साइकिल के बिजनेस में थे इन्हीं दिनों हीरो साईकल के मालिक और संस्थापक बृज मोहन लाल मुंजाल से उनकी नजदीकियां बढ़ीं। हालांकि सुनील मित्तल एक बड़े घर से संबंध रखते थे, इसके बावजूद उन्हें कई चुनौतियों से गुजरना पड़ा। इस बिज़नेस में उन्हें मुनाफा भी हुआ, लेकिन सुनील को इसमें ज्यादा संभावनाएं नहीं दिख रही थी। 

बात तब की है, जबकि भारत में मोबाइल फोन टेक्नोलॉजी दस्तक दे चुकी थी। साल 1992 में सरकार मोबाइल नेटवर्क के लाइसेंस की नीलामी कर रही थी। उस समय सुनील भारती मित्तल की कंपनी भारती सेलुलर लिमिटेड ने भी इस नीलामी में हिस्सा लिया। उन्हें इसका लाइसेंस मिल भी गया। सुनील ने इसी कंपनी के अंतर्गत एयरटेल ब्रांडशुरू किया। इसके बाद 1995 में सुनील मित्तल ने सेल्युलर सेवाओं की पेशकश के लिए भारती सेल्युलर लिमिटेड की शुरुआत की थी। एयरटेल का नाम आज हर किसी के जबान पर रहता है।  

आज सुनील की कुल संपत्ति करीब 14.8 बिलियन डॉलर है। इस समय उनका कारोबार एशिया और अफ्रीका के 18 देशों में चल रहा है। उनका कस्टमर बेस 399 मिलियन से भी ज्यादा का बताया जाता है। साल 2023 में फोर्ब्स मैगजीन ने उन्हें भारत का 10वां अमीर व्यक्ति बताया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *