जानिए मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी को कितनी मिलती है मासिक सैलरी
मुंबई- मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी परिवार के बिजनेस को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रही हैं। मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 46वीं एजीएम में कई अहम घोषणाएं कीं। उनमें ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बोर्ड में शामिल करने का ऐलान शामिल है। रिलायंस इंडस्ट्रीज रिटेल बिजनेस को फिलहाल ईशा अंबानी लीड कर रही हैं. उनकी लीडरशिप में कंपनी ने पिछले कुछ सालों में अपने कारोबार में तेजी से विस्तार किया है।
ईशा अंबानी की सैलरी हर महीने 35 लाख रुपये है। इसमें लाभांश प्राफिट नहीं शामिल है। ऐसे में उनकी सालाना सैलरी लाभांश के बिना करीब 4.2 करोड़ रुपये है। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ईशा अंबानी की नेट वर्थ करीब 829.5 करोड़ रुपये है। वहीं रिलायंस रिटेल की वैल्यूएशन करीब 8,361 लाख करोड़ रुपये है। इसके देशभर में 18,500 से अधिक स्टोर हैं। कंपनी के मुताबिक उसके 26.7 करोड़ से अधिक कस्टमर हैं।