शेयर बाजार नए रिकॉर्ड लेवल पर बंद, 16 साल में सबसे लंबी 11 दिन की तेजी
मुंबई-भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को भी तेजी बरकरार रखी और इसी के साथ यह अपने इतिहास के नए मुकाम पर पहुंच गया। सेंसेक्स ने 16 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए लगातार 11वें कारोबार सेशन में तेजी बरक़रार रखी है।
बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स लगातार चढ़ते हुए अपने ऑल टाइम हाई लेवल 67,838 अंक पर पहुंच गया। साथ ही निफ्टी भी अपने रिकॉर्ड लेवल 20,180 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में तेजी और विदेशी निवेशकों की ताजा खरीदारी से बाजार में तेजी आई। इसके अलावा दूरसंचार, ऑटो और तकनीकी शेयरों में खरीदारी से भी बाजार को बढ़त के साथ स्थिर होने में मदद मिली।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 319.63 अंक 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 67,838.63 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 67,927.23 अंक तक चला गया था। इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 67,519.00 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ़्टी का भी रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन जारी है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी 50 कारोबार में 89.25 अंक या 0.44 प्रतिशत के तेजी लेकर अपने नए रिकॉर्ड लेवल 20,192.35 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों में भारतीय एयरटेल का शेयर सबसे ज्यादा 2.37 प्रतिशत चढ़ा। साथ ही महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएएल टेक, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, एचडीएफ़सी बैंक, टीसीएस, विप्रो, ICICI बैंक के शेयर प्रमुख रूप से प्रॉफिट में रहे। एशियन पेंट्स के शेयर में 1.32 प्रतिशत की सबसे बड़ी गिरावट आई। इसके अलावा हिंदुस्तान लिवर, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, आईटीसी और एलएंडटी के शेयर लाल निशान में बंद हुए। इस बीच कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के साथ डॉलर की मांग के कारण अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 0.18 प्रतिशत कमजोर हो गया और 83.18 प्रति डॉलर पर आ गया।