एसएमई आईपीओ कर रहे मालामाल, इस साल 105 में से 84 ने दिया मुनाफा
मुंबई- स्मॉलकैप स्टॉक की इस समय काफी अधिक चर्चा हो रही है। इसी बीच एसएमई कंपनियों के आईपीओ शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. जहां एक तरह कई स्मॉलकैप एवं मिडकैप स्टॉक लगातार मल्टीबैगर रिटर्न दे रहे हैं। वहीं, SME IPOs भी निवेशकों को मोटा रिटर्न दे रहे हैं। इस वजह से अब मेनबोर्ड आईपीओ की तुलना में एसएमई आईपीओ की काफी अधिक चर्चा हो रही है।
दलाल स्ट्रीट पर इस साल में अब तक 105 SME IPOs की लिस्टिंग हुई है। इनमें से 84 IPOs ने निवेशकों को पॉजिटीव रिटर्न दिए हैं। इसका मतलब ये है कि हर पांच में से चार आईपीओ ने निवेशकों को पैसे बनाकर दिए। इन 84 IPO में से 41 ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं। इनमें से एक आईपीओ ने तो 357 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है।
कृश्चका स्ट्रैपिंग के स्टॉक की लिस्टिंग 26 मई को हुई थी. लिस्टिंग पर इस शेयर ने 109 रुपये का मुनाफा दिया था। इस स्टॉक में लिस्टिंग से लेकर अब तक 357 फीसदी का उछाल देखने को मिला है।
एग्जिकॉन इवेंट्स – इस कंपनी की लिस्टिंग 17 अप्रैल को हुई थी। कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग फ्लैट रही थी. इस स्टॉक में लिस्टिंग से अब तक 338 फीसदी का उछाल देखने को मिला है।
वसा डेंटिसिटी- इस शेयर की लिस्टिंग दो जून को 73 फीसदी प्रीमियम के साथ हुई थी। इस शेयर में लिस्टिंग से अब तक 258 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
रेमस फार्मा – इस साल 29 मई को इस शेयर की लिस्टिंग 46 फीसदी प्रीमियम के साथ हुई थी. लिस्टिंग से अब तक इस स्टॉक में 246 फीसदी का उछाल देखने को मिला है।