मनोज वैभव ज्वेलर्स का आईपीओ 22 सितंबर से, 204 से 215 रुपये है भाव 

मुंबई- दक्षिण भारत के प्रसिद्ध ज्वैलर्स मनोज वैभव जेम्स एन ज्वैलर्स लिमिटेड का आईपीओ अगले सप्ताह शेयर बाजार में हिट रहा है। इसका इश्यू आगामी शुक्रवार यानी 22 सितंबर को खुल रहा है। इसमें 26 सितंबर तक बोली लगाई जा सकेगी। कंपनी एक शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये है। इसके लिए 204 रुपये से 215 रुपये का मूल्य दायरा तय किया गया है। 

आंध्र प्रदेश की कंपनी मनोज वैभव जेम्स एन ज्वैलर्स के इस आईपीओ में 210 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही प्रमोटर ग्रांधी भरत मल्लिका रत्ना कुमारी की ओर से 28 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए होगी। इसमें आम निवेशक 22 सितंबर से 26 सितंबर 2023 तक पैसे लगा सकेंगे जबकि एंकर निवेशक 21 सितंबर को पैसा लगाएंगे। 

कंपनी ने ऑफर साइज का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QII) के लिए रिजर्व रखा है, जिसमें से 60 प्रतिशत तक हिस्सा एंकर निवेशकों को आवंटन के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा, इश्यू साइज का 15 प्रतिशत हिस्सा उच्च नेटवर्थ वाले व्यक्तियों (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स या NII) के लिए और शेष 35 प्रतिशत हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। 

आईपीओ के तहत फ्रेश इक्विटी शेयरों से होने वाली आय का इस्तेमाल मुख्य रूप से वित्त वर्ष 2023-24 और वित्त वर्ष 2024-25 में प्रस्तावित 8 नए शोरूम की स्थापना के लिए किया जाएगा। इन शोरूम्स पर 172 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इसके बाद फ्रेश इश्यू से आए बाकी पैसों का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। 

वैभव ज्वैलर्स दक्षिण भारत का एक दिग्गज क्षेत्रीय आभूषण ब्रांड है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में इसके सर्वाधिक ब्रांचेज हैं। वर्तमान में इस ब्रांड की बागडोर भरत मल्लिका रत्ना कुमारी ग्रांधी और उनकी बेटी ग्रांधी साई कीर्तना के पास है। वैभव ज्वैलर्स के आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के 8 कस्बों और 2 शहरों में 13 शोरूम हैं। इस हाइपरलोकल ज्वैलरी रिटेल चेन ने वित्त वर्ष 2020-21 से लेकर वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान ऑपरेशन से राजस्व में 18.92 प्रतिशत सीएजीआर की वृद्धि दर्ज की है, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 2,027.34 करोड़ रुपये हो गई। 

वित्त वर्ष 2020-21 से लेकर वित्त वर्ष 2022-23 के बीच कंपनी का शुद्ध लाभ 85.81 प्रतिशत सीएजीआर से बढ़ा और वित्त वर्ष 2022-23 में 71.6 करोड़ रुपये हो गया। उक्त अवधि में ब्रांड का EBITDA 43.42 प्रतिशत सीएजीआर की ग्रोथ दर्ज करता हुआ 143 करोड़ रुपये हो गया, वहीं मार्जिन एक्सपेंशन वित्त वर्ष 2020-21 के 4.85 प्रतिशत से बढ़कर वित्त वर्ष 2022-23 में 7.06 प्रतिशत हो गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *