इस माह 18,19 व 20 तारीख को बैंक रहेंगे बंद, जान‌िए कितने दिन रहेगी छुट्टी 

मुंबई- सितंबर में 19 तारीख मंगलवार को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाएगा और इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। भगवान गणेश के जन्म के उपलक्ष्य में गणेश चतुर्थी का त्योहार देश भर में धूमधाम से और उत्साह से मनाया जाता है। खासकर कि महाराष्ट्र में इसकी अलग ही रौनक रहती है। इस साल 10 दिन का ये हिंदू त्योहार 19 सितंबर से 28 सितंबर के बीच मनाया जाएगा। इस दिन देश के कई बैंकों में अवकाश रहेगा और अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिनों पर भी छुट्टी रहेगी। 

गणेश चतुर्थी पर बैंकों में अवकाश के दिन देखें तो कुछ शहरों में 18, 19 और 20 सितंबर को छुट्टी रहेगी। लिहाजा अलग-अलग राज्यों में तीन दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक बंग्लुरू, चेन्नई, हैदराबाद और तेलंगाना में 18 सितंबर को वरसिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी के अवसर पर 18 सितंबर को अवकाश रहेगा। 

19 सितंबर को बैंक बंद रहने वाले जो शहर हैं उनमें अहमदाबाद, बेलापुर, भुवनेश्नर, मुंबई, नागपुर, पणजी में गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष) के उपलक्ष्य में बैंकों में छुट्टी रहेगी। 20 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन के उपलक्ष्य में भुवनेश्वर और पणजी में अवकाश रहेगा। 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक सितंबर में 12 आधिकारिक छुट्टियां रहेंगी (अलग-अलग राज्यों के मुताबिक विभिन्न हो सकती है). इसके अलावा रविवार और ऑल्टरनेट शनिवार के अवकाश को जोड़ दिया जाए तो ये 16 बैंक हॉलिडे बन जाती हैं। 

22 सितंबर, 2023- श्री नारायण गुरु समाधि दिवस (कोच्चि, पणजी और त्रिवेंद्रम में बैंकों में अवकाश रहेगा). 

23 सितंबर, 2023- चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. 

24 सितंबर, 2023- रविवार 

25 सितंबर, 2023- श्रीमंत शंकरदेव की जयंती (गुवाहाटी में बैंकों में अवकाश रहेगा). 

27 सितंबर, 2023- मिलाद-ए-शेरिफ (जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम में बैंक में छुट्टी है). 

28 सितंबर, 2023- ईद-ए-मिलाद (अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, तेलंगाना, इंफाल, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची में बैंकों में अवकाश है). 

29 सितंबर, 2023- ईद-ए-मिलाद-उल-नबी (गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे). 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *