इन दो शेयरों में मिल सकता है 20 पर्सेंट से ज्यादा मुनाफा, ये हैं इनके लक्ष्य
मुंबई- आज हम आपके लिए दो शेयर लाए हैं। इन दोनों शेयरों में आपको 20 पर्सेंट से ज्यादा मुनाफा मिल सकता है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इन दोनों को खरीदने की सलाह दी है। ये दोनों शेयर एक साल में 50 पर्सेंट से ज्यादा का फायदा निवेशकों को दे चुके हैं।
इनमें पहला शेयर हिकाल का है। इसे 285 के भाव पर खरीदें। इसका लक्ष्य 335 रुपये का रखा गया है। यानी 21 पर्सेंट से ज्यादा का फायदा मिल सकता है। पिछले साल इसी समय यह शेयर 260 रुपये पर था। जून तिमाही में कंपनी को 6.6 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था। प्रमोटरों की हिस्सेदारी 68 पर्सेंट से ज्यादा है।
दूसरा शेयर अमी आर्गेनिक्स का है। इसे 1265 के भाव पर खरीदने की सलाह दी गई है। यह शेयर 1451 रुपये तक जा सकता है। इसमें 20 पर्सेंट का मुनाफा मिलने की उम्मीद है। जून तिमाही में इसे 16.86 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। पिछले साल इसी समय यह शेयर 844 रुपये पर था यानी एक साल में 10 हजार के निवेश को 15 हजार रुपये बना दिया है। प्रमोटरों का हिस्सा 39 पर्सेंट से ज्यादा है।