गूगल में फिर से कर्मचारियों की छंटनी शुरू, हजारों पर लटकी है तलवार 

मुंबई- गूगल की तरफ से कर्मचारियों की छंटनी का सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ। जनवरी में जहां गूगल की तरफ से करीब 12,000 कर्मचारियों की छंटनी की खबर आई थी, वहीं फिर से सर्च इंजन दिग्गज ने ऐलान कर दुनियाभर के लोगों को चौंका दिया है।  

गूगल ने बुधवार को अपने सैकड़ों कर्मचारियों को जॉब छोड़ने का आदेश दिया। छंटनी के बारे में जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने अपने कर्मचारियों से कहा कि आज के दिन के अंत तक आप सभी को अपनी नौकरी छोड़ना पड़ेगा। 

अल्फाबेट ऐसी पहली दिग्गज IT कंपनी होगी जिसने वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में छंटनी की हो। गूगल की प्रवक्ता कर्टेने मेनसिनी ने एक बयान में कहा कि कंपनी को अब कम लोगों की जरूरत है ऐसे में इसने अपनी भर्ती टीम की साइज को कम करने का कठोर निर्णय लिया है। उन्होंने कहा, ‘जैसा कि हमने कहा है, हम टॉप इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी स्किल्स में निवेश करना जारी रख रहे हैं, साथ ही अपनी ओवरऑल हाइरिंग की रफ्तार को धीमा कर रहे हैं।’ 

बता दें कि जब जनवरी में गूगल ने 12,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी तो कंपनी के कुल 6 फीसदी कर्मचारी कम हो गए थे। गूगल की तरफ से छंटनी के बाद कर्मचारियों की संख्या घटकर 1,81,798 हो गई। 

जनवरी में जब गूगल की तरफ से बड़ा कदम उठाते हुए करीब 12,000 लोगों को निकाला गया था तो CEO सुंदर पिचाई ने कहा था कि आर्थिक मंदी के मद्देनजर कंपनी को छंटनी करनी पड़ रही है। उन्होंने लिखा था, ‘यह तथ्य कि ये बदलाव Googlers के जीवन को प्रभावित करेंगे, मुझ पर भारी पड़ेगा और मैं उन निर्णयों की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं जिन्होंने हमें यहां तक ​​पहुंचाया है।’ उन्होंने यह भी लिखा था कि यह करीब तय था कि 25 साल पुरानी इस कंपनी को थोड़े समय के लिए मंदी का सामना करना पड़ सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *