जेएसडब्ल्यू इन्फ्रा 25 सितंबर को ला सकती है आईपीओ, 2,850 करोड़ जुटाएगी

मुंबई- आईपीओ के लिहाज से सितंबर का महीना बहुत अहम है। इस महीने में कई बड़ी और छोटी कंपनियों के आईपीओ आ चुके हैं। अब इस लिस्ट में जेएसडब्ल्यू ग्रुप का नाम भी जुड़ने वाला है। जेएसडब्ल्यू ग्रुप की पोर्ट कंपनी जेएसडब्ल्यू इंफ्रा अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है।  

सज्जन जिंदल की कंपनी का यह आईपीओ 25 सितंबर को खुल सकता हैं। कंपनी इस आईपीओ के जरिए कुल 2800 से 2850 करोड़ रुपये जुटाने की प्लानिंग कर रही है। ध्यान देने वाली बात ये है कि इस आईपीओ में कंपनी पूरी राशि को फ्रेश शेयर के जरिए जारी करेगी। ऐसे में ऑफर फॉर सेल के जरिए शेयरों की बिक्री नहीं होगी।  

फिलहाल कंपनी ने इस आईपीओ के प्राइस बैंड का खुलासा नहीं किया है और  

इस आईपीओ के जरिए जुटाई गई 880 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी अपने कर्ज को वापस करने के लिए करेगी। वहीं 1,029.04 करोड़ रुपये का इस्तेमाल जयगढ़ पोर्ट के विस्तार के लिए किया जाएगा। ध्यान देने वाली बात ये है कि जून 2023 तक कंपनी पर कुल 4,228.39 करोड़ रुपये का कर्ज था।  

इसके अलावा कंपनी बाकी बची रकम का इस्तेमाल कॉरपोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी। खबरों के मुताबिक इस इश्यू में कंपनी 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी हिस्सा हाई नेट इंडिविजुअल्स और 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व किया गया है। 

जेएसडब्ल्यू इंफ्रा का दावा है कि वह देश की दूसरी सबसे बड़ी कमर्शियल पोर्ट ऑपरेटर है। इस कंपनी ने बाजार नियामक सेबी के पास 9 मई को DHRP जमा करवाए थे। यह जेएसडब्ल्यू ग्रुप स्टील, एनर्जी, इंफ्रा, एनर्जी आदि कई तरह के सेक्टर में काम करती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *