इन तीन शेयरों में मिल सकता है 20 पर्सेंट से ज्यादा मुनाफा, देखिए इनके भाव
मुंबई- शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार आठवें कारोबारी सत्र में तेजी रही। बाजार हालांकि बढ़त के साथ बंद हुआ, पर मार्केट कैप में इस दौरान 5.50 लाख करोड़ रुपये की गिरावट देखी गई। काफी सारे शेयरों में 20 फीसदी तक की गिरावट आई। ऐसे में एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने तीन शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। इनमें 20 पर्सेंट से ज्यादा का मुनाफा मिल सकता है।
एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग के शेयर को 133 के भाव पर 180 दिनों के लिए खरीद सकते हैं। यह 153 रुपये तक जा सकता है यानी 20.66 पर्सेंट के मुनाफे की उम्मीद है। पिछले साल यह शेयर इसी समय 71 रुपये पर था यानी 10 हजार का निवेश 20 हजार रुपये हो गया। जून तिमाही में इसे 34 करोड़ का फायदा हुआ था। प्रमोटरों की हिस्सेदारी 66 पर्सेंट है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर को 38 के भाव पर खरीद सकते हैं। यह शेयर 45 रुपये तक जा सकता है। यानी 16 पर्सेंट का लाभ मिलेगा। पिछले साल यह शेयर इसी समय 17 रुपये पर था। यानी 10 हजार के निवेश को 22 हजार रुपये बना दिया है। जून तिमाही में इसे 882 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था। सरकार की हिस्सेदारी 86 पर्सेंट से ज्यादा है।
रेन के शेयर को 163 के भाव पर खरीद सकते हैं। यह 180 रुपये तक जा सकता है। यानी 13 पर्सेंट के मुनाफे की उम्मीद है। जून तिमाही में इसे 35 करोड़ का फायदा हुआ था। प्रमोटरों की हिस्सेदारी इस कंपनी में 41 पर्सेंट है। एक साल पहले यह शेयर 142 रुपये पर कारोबार कर रहा था।