यह बैंक सस्ते ब्याज पर दे रहा है पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन और होम लोन
मुंबई- अगर आप होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन या एजुकेशन लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपके पास शानदार मौका है। दरअसल बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से त्योहारी सीजन के लिए “बीओबी के संग त्योहार की उमंग” नाम से एक उत्सव ऑफर की शुरुआत की गई है।
इस अभियान के तहत बैंक ग्राहकों को होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन और एजुकेशन लोन पर आकर्षक ब्याज दरों और छूट दे रहा है। बैंक ने 4 नए सेविंग अकाउंट भी लॉन्च किए हैं, जो ग्राहकों की विभिन्न जरूरतों को पूरा करेंगे। बैंक ने डेबिट और क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए भी त्योहारी ऑफर और डिस्काउंट दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक, इस ऑफर के तहत बैंक होम लोन पर ब्याज दरों और प्रोसेसिंग फीस में छूट दे रहा है। होम लोन पर ब्याज दर 8.40 फीसदी से शुरू हो रही है। कार लोन 8.70 फीसदी, एजुकेशन लोन 8.55 फीसदी ओर पर्सनल लोन 10.10 फीसदी ब्याज दर से शुरू हैं। इन सभी पर बैंक अपने ऑफर के तहत प्रोसेसिंग शुल्क में छूट दे रहा है। बैंक का यह ऑफर 31 दिसंबर तक चलेगा। लोग इस साल इसका फायदा उठा सकते हैं।
बता दें कि बैंक ने अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए त्योहारी ऑफर और छूट देने के लिए कई इलेक्ट्रॉनिक्स, ट्रैवल जैसे सेक्टरों के टॉप ब्रांड के साथ समझौता किया है। इस ऑफर में बैंक अपने लोन की ब्याज दरों में भी छूट दे रहा है। इसी के साथ बैंक ने ग्राहकों के लिए कई बचत योजनाएं भी शुरू की हैं। इनमें बीओबी लाइट सेविंग अकाउंट शुरू किया है। यह खाता लाइफटाइम नो मिनिमम बैलेंस वाला होगा। बैंक ने इसे खासतौर से स्टूडेंट्स के लिए शुरू किया है।