आरआर काबेल का आईपीओ आज से खुलेगा, 1035 रुपये पर लगा सकते हैं बोली 

मुंबई- इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी आरआर कबेल का आईपीओ बुधवार को खुलेगा और 15 सितंबर को बंद होगा। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए 12 सितंबर को खुल जाएगा। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, 31 मार्च, 2023 तक, आरआर कबेल के पास भारत के तार और केबल उद्योग में मूल्य के हिसाब से पांचवीं सबसे बड़ी बाजार हिस्सेदारी है। 

मूल्य के संदर्भ में आरआर केबल वर्ष 2022 में भारत के तारों और केबलों के टॉप एक्सपोर्टर्स में से एक थी और इसकी कुल निर्यात में लगभग 9 प्रतिशत हिस्सा है। कंपनी का 1964 करोड़ का आईपीओ है।  

इसका मूल्य दायरा 983-1035 रुपये है। निवेशक इसेक 14 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे। एंप्लॉयीज के लिए 98 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट है। आईपीओ का आधा हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व है। 

रिटेल निवेशक 14 शेयरों के लिए कम से कम 14,490 रुपये का निवेश कर सकते हैं और उनका अधिकतम निवेश 182 शेयरों के लिए 1,88,370 रुपये होगा, जबकि 2 लाख से 10 लाख रुपये की निवेश सीमा वाले हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल कम से कम 2,02,860 रुपये का निवेश कर सकते हैं। 196 शेयरों के लिए और अधिकतम निवेश 966 शेयरों के लिए 9,99,810 रुपये होगा। 

कंपनी आईपीओ के जरिये जुटाई हई रकम का इस्तेमाल मुख्य रूप से 136 करोड़ रुपये का लोन चुकाने और शेष सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगा। 28 अगस्त तक कंपनी पर 777.3 करोड़ रुपये का बकाया था। 

आरआर काबेल दो व्यापक सेगमेंट में काम करती है। एक वायर और केबल है। जून तिमाही से इस सेंगमेंट में कंपनी की 71 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, दूसरा कारोबार एफएमईजी (फास्ट मूविंग इलेक्ट्रिकल गुड्स) का है, जिसमें पंखे, लाइट, स्विच और उपकरण शामिल हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *