इन शेयरों में मिल सकता है 13 पर्सेंट मुनाफा, एक साल में दिया दोगुना लाभ
मुंबई- शेयर बाजार की लगातार तेजी बनी हुई है। निफ्टी जहां 20 हजार के पार है, वहीं सेंसेक्स अब फिर से 67 हजार के पार चला गया है। ऐसे में बहुतेरे शेयर हैं जिन्होंने एक साल में पैसा दोगुना कर दिया है। आज हम आपको तीन शेयर बता रहे हैं जो निकट समय में 13 पर्सेंट तक मुनाफा दे सकते हैं।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक स्टर्लिंग टूल्स के शेयर को 368 रुपये के भाव पर खरीद सकते हैं। यह 434 रुपये तक जा सकता है यानी 12 पर्सेंट का मुनाफा हो सकता है। एक साल पहले यह शेयर केवल 200 रुपये पर था। जून तिमाही में कंपनी को 8 करोड़ का फायदा हुआ था। प्रमोटरों की हिस्सेदारी 65.77 पर्सेंट है।
एस्ट्राजेनेका को 4,358 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह है और यह 5,095 रुपये तक जा सकता है। यानी 13 पर्सेंट का मुनाफा मिलेगा। पिछले साल इसी समय यह शेयर 2939 रुपये पर था। जून तिमाही में कंपनी को 54 करोड़ का फायदा हुआ था. इसमें प्रमोटरों का हिस्सा 75 पर्सेंट है।
केनरा बैंक को निवेशक 338 के भाव पर खरीद सकते हैं। यह शेयर 375 रुपये तक जा सकता है। यानी 10 पर्सेंट का मुनाफा मिल सकता है। पिछले साल यह शेयर 207 रुपये पर था यानी एक साल में 50 पर्सेट का फायदा हुआ है। जून तिमाही में कंपनी को 3,534 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था। इसमें सरकार की हिस्सेदारी 63 पर्सेंट है।