अदाणी समूह का मार्केट कैप सात महीने के उच्च स्तर पर, शेयरों में भारी तेजी
मुंबई- अदाणी ग्रुप के लिए सोमवार का दिन अच्छा रहा। ग्रुप की ज्यादातर कंपनियों के शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिली। सोमवार के कारोबारी सत्र में अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड के शेयर 7.10 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए।
कंपनी के शेयर में यह तेजी दरअसल 14 अगस्त से 8 सितंबर के बीच अदानी पोर्ट्स के प्रमोटरों द्वारा कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 2.17 प्रतिशत बढ़ाने के बाद आई है। इस कदम के साथ अदाणी ग्रुप की कंपनी में कुल हिस्सेदारी 65.23 प्रतिशत हो गई है।
कल ग्रुप की अन्य कंपनियों के शेयरों में भी तेजी दर्ज की गई। अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 3.68 फीसदी जबकि अदाणी पावर का शेयर 8.90 की तेजी के साथ बंद हुआ। इस तेजी के बाद अदाणी ग्रुप का कुल बाजार पूंजीकरण 11.35 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो पिछले सात महीनों में सबसे ऊपरी स्तर पर है। आखिरी बार ग्रुप का बाजार पूंजीकरण इस स्तर पर 1 फरवरी 2023 को देखा गया था यानी हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के जारी होने के ठीक एक हफ्ते बाद।
इसी के साथ अदाणी पोर्ट्स और अदाणी पावर के शेयर 24 जनवरी को अपने संबंधित शेयर मूल्य से क्रमशः 16 प्रतिशत और 44 प्रतिशत ऊपर आ गए हैं। हालांकि, ग्रुप की 10 कंपनियों में 8 के शेयर अभी भी 24 जनवरी के स्तर से 11 से 83 तक नीचे है।