इस हफ्ते आएंगे 6 आईपीओ, जानिए इनकी लिस्ट और भाव के साथ तारीख
मुंबई- इस हफ्ते 6 कंपनियों के आईपीओ लॉन्च होने जा रहे हैं। पिछले दिनों भी कई कंपनियों के आईपीओ आए हैं। इनमें कई में निवेशकों को अच्छा मुनाफा हुआ है। किसी भी आईपीओ में पैसा लगाने से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाहाकार से बात जरूर कर लें।
गुजरात की एक कंपनी का आईपीओ 12 सितंबर को खुलने वाला है। यह कंपनी चावड़ा इंफ्रा है। यह आईपीओ 14 सितंबर को बंद हो जाएगा। चावड़ा इंफ्रा का प्राइस बैंड 60-65 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ में 66.56 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है। चावड़ा ग्रुप की कंपनी सब्सक्रिप्शन के बाद 20 सितंबर तक शेयरों का अलॉटमेंट करेगी। आईपीओ शेड्यूल के मुताबिक, इक्विटी शेयर 25 सितंबर को एनएसई इमर्ज पर लिस्ट होंगे।
कुंदन एडिफिस कंपनी का आईपीओ 12 सितंबर से 15 सितंबर के लिए खुलने जा रहा है। आईपीओ में शेयरों का रेट 91 रुपये है। शेयरों का लॉट साइज 1200 शेयरों का होगा। इसके आईपीओ का साइज 25.22 करोड़ रुपये है।
केबल बनाने वाली कंपनी आरआर काबेल का आईपीओ 13 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ का आकार 1,964 करोड़ रुपये रहने की संभावना है। कंपनी के आईपीओ को 15 सितंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। इस कंपनी ने 983-1035 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। आरआर काबेल ने इस आईपीओ के लिए 14 शेयरों का लॉट साइज तय किया है। इस आईपीओ पर दांव लगाने के लिए आपको कम-से-कम 14,490 रुपये की जरूरत होगी।
जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज का आईपीओ 14 सितंबर को खुलेगा। कंपनी की योजना इस इश्यू से करीब 563 करोड़ रुपये जुटाने की है। इसी के साथ सैम्ही होटल्स लिमिटेड का आईपीओ 14 सितंबर को खुलेगा। यह आईपीओ 18 सितंबर को बंद होगा। शेयरों का अलॉटमेंट 22 सितंबर को हेागा। वहीं 25 सितंबर को रिफंड किया जाएगा। निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर 26 सितंबर को क्रेडिट होंगे। वहीं शेयरों की लिस्टिंग 27 सितंबर को होगी।
दिल्ली की गैजेट बेचने वाली कंपनी सेलीकॉर गैजेट्स का आईपीओ 15 सितंबर को खुलने वाला है। कंपनी करीब ₹51 करोड़ जुटाने का लक्ष्य लेकर शेयर बाजार में अपनी लिस्टिंग कराने जा रही है। आईपीओ के सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को सेलीकॉर गैजेट्स के शेयरों का अलॉटमेंट 25 सितंबर को कर दिया जाएगा। 27 सितंबर को पात्र निवेशकों के डीमेट अकाउंट में शेयर ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। 26 सितंबर को जिन निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट नहीं किया गया है, उन्हें रिफंड देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
गुरुग्राम हेडक्वाटर वाली यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 15 सितंबर को खुलेगा। कंपनी ने पिछले साल 24 मार्च को सेबी के साथ अपना डीआरएचपी फाइल किया था। इस इश्यू में 602 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू साइज और 12,183,099 इक्विटी शेयरों का ऑफर फोर सेल (OFS) शामिल है। इश्यू साइज का 75 फीसदी क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बिडर्स को, 15% नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों को और 10 फीसदी रिटेल निवेशकों को एलोकेशन के लिए उपलब्ध होगा।
602 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू साइज मूल रूप से परिकल्पित 750 करोड़ रुपये के इश्यू से कम है. राइट्स इश्यू के माध्यम से इसके प्रमोटरों में से एक टीएचसीएल को 236 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर जारी किए गए 26,27,697 इक्विटी शेयरों से युक्त लगभग 62 करोड़ रुपये का प्री-आईपीओ प्लेसमेंट शामिल है।
इस साल मार्च तक यात्रा के पास 21 लाख से अधिक होटल और अकॉमोडेशन अनुबंध हैं, जो इसे प्रमुख घरेलू OTAs में सबसे बड़ा बनाता है। यह बिजनेस की तीन मेन लाइन्स – एयर टिकटिंग, होटल एंड पैकेज और अन्य सर्विसेज रेवेन्यू जनरेट करता है।