मेसन वाल्व्स इंडिया का आईपीओ आज से खुलेगा, 102 रुपये तय है कीमत
मुंबई- मेसन वाल्व्स इंडिया का आईपीओ (IPO) 8 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है। इसके जरिए कंपनी का लक्ष्य 31.09 करोड़ रुपये जुटाने का है। यह एक फिक्स प्राइस इश्यू है। इस आईपीओ के माध्यम से कंपनी 30.48 लाख इक्विटी शेयरों को जारी करेगी, जिसमें से 1.59 करोड़ रुपये के 1.56 लाख शेयर बाजार निर्माता के लिए आरक्षित हैं।
मार्केट मेकर के हिस्से से कम इश्यू को नेट इश्यू माना जाता है, यानी 29.5 करोड़ रुपये के 28.92 लाख शेयर। बता दें कि इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई बिक्री नहीं होगी। नेट ऑफर साइज का आधा हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और बाकी का 50 प्रतिशत हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल और इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए आरक्षित है, यानी प्रत्येक के लिए 14.46 लाख शेयर रिजर्व हैं।
कुल इश्यू पोस्ट इश्यू पेड-अप इक्विटी का 30 प्रतिशत होगा। कंपनी ने इश्यू प्राइस 102 रुपये प्रति शेयर तय किया है। यह ऑफर 12 सितंबर को बंद हो जाएगा। न्यूनतम बोली 1,200 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 1200 शेयरों के मल्टीपल में बोली लगाई जा सकती है। इसका मतलब है कि खुदरा निवेशक केवल 1,200 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिनकी कीमत 1,22,400 रुपये है क्योंकि उन्हें आईपीओ में 2 लाख रुपये तक निवेश करने की अनुमति है, जबकि हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल द्वारा कम से कम निवेश 2,44,800 रुपये (2,400 शेयर) होगा।
शेड्यूल के मुताबिक शेयरों की लिस्टिंग 21 सितंबर को होगी।पुणे स्थित वाल्व सप्लायर 11.37 करोड़ रुपये के फंड का उपयोग प्लांट और मशीनरी की खरीद के लिए करेगा। इसके अलावा, कंपनू 11.95 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए करेगी। बाकी की धनराशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और निर्गम व्ययों के लिए किया जाएगा।