इन तीन शेयरों में लगा सकते हैं दांव, 270 दिनों में मिल सकता है 16 पर्सेंट लाभ
मुंबई- आज तीन शेयरों की लिस्ट हम लेकर आए हैं। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इन तीनों शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। 270 दिनों के निवेश पर इनमें 16 पर्सेंट तक के मुनाफे मिलने की उम्मीद है। पिछले एक साल में इन सभी शेयरों ने निवेशकों को बेहतर मुनाफा दिया है।
इन शेयरों में पहला शेयर ईपीएल लि है। इसे 210 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह दी गई है। यह 242 रुपये तक जा सकता है यानी 16 पर्सेंट के मुनाफे की उम्मीद है। एक साल पहले यह शेयर 147 रुपये पर था। जून तिमाही में कंपनी को 27 करोड़ का फायदा हुआ था। प्रमोटरों की हिस्सेदारी 51 पर्सेंट से अधिक है।
एचसीजी के शेयर को 354 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह दी गई है। यह शेयर आगे 414 रुपये के भाव तक जा सकता है। इस आधार पर इसें 12 पर्सेंट के फायदे की उम्मीद है। एक साल पहले यह 249 रुपये पर था। कंपनी को जून तिमाही में 13 करोड़ का फायदा हुआ था। इसमें प्रमोटरों की हिस्सेदारी 71 पर्सेंट है।
सनफार्मा कंपनी के शेयर को 1105 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह दी गई है। यह 1214 रुपये तक जा सकता है। एक साल पहले यह 856 रुपये पर था यानी तब से अब तक करीब 40 पर्सेंट का फायदा इसने दिया है। कंपनी को जून तिमाही में 380 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। प्रमोटरों की हिस्सेदारी 54 पर्सेंट से अधिक है।