अदाणी समूह की सीमेंट कंपनी के टॉप मैनेजमेंट में शुरू हुआ इस्तीफे का दौर
मुंबई- अदाणी ग्रुप की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट के टॉप मैनेजमेंट में इस्तीफे की खबर के बाद से कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। अंबुजा सीमेंट के चीफ प्रोजेक्ट्स ऑफिसर, के ए चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। के ए चौधरी का ये इस्तीफा 8 सितंबर 2023 से लागू होगा।
अंबुजा सीमेंट ने एक्सचेंजों को मैनेजमेंट में बदलाव की जानकारी दी है। इसके बाद से शेयर में करीब पौने एक फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। फिलहाल, कंपनी ने इस पद किसी नई नियुक्ति के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है।
अंबुजा का शेयर 52-हफ्ते के शिखर से करीब 27% के नीचे कामकाज कर रहा है। एक्सपर्ट्स का सीमेंट शेयरों को लेकर कहना है कि आने वाले समय में सीमेंट शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। एक्सपर्ट मानते हैं, कि अंबुजा सीमेंट आने वाले 3 वर्षों में अपनी कैपेसिटी को काफी तेजी से बढ़ता हुआ नजर आएगा।
कंपनी के नतीजों पर नजर डालें तो अंबुजा सीमेंट का शुद्ध मुनाफा 31 दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में 46 प्रतिशत बढ़कर 369 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में यह 252.81 करोड़ रुपये था। इसी अवधि के दौरान कंपनी की बिक्री सात प्रतिशत बढ़ गई।
परिचालन से राजस्व एक साल पहले के 3,739.9 करोड़ रुपये से 10 प्रतिशत बढ़कर 4,128.5 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान कंपनी की एबिटा 17.5 प्रतिशत के मार्जिन के साथ 715 करोड़ रुपये रही। पिछली तिमाही की तुलना में कंपनी का नेट रेवेन्यू 11 प्रतिशत बढ़कर 8,036 करोड़ रुपये हो गया।