ईशा अंबानी और आलिया भट्‌ट ने मिलाया हाथ, 51 फीसदी खरीदेगी हिस्सा 

मुंबई- रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल ब्रांच रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड यानी आरआरवीएल (RRVL) बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की चाइल्ड वियर ब्रांड एड-ए-मम्मा की बड़ी हिस्सेदारी खरीद रही है। रिलायंस ने बुधवार को जानकारी दी कि उसने एड-ए-मम्मा में 51 फीसदी हिस्सेदारी के लिए एक ज्वाइंट वेंचर पर हस्ताक्षर किए हैं।  

बता दें कि साल 2020 में आलिया भट्ट ने लॉन्च किए गए किड्स ब्रांड को टीनएज और मैटरनिटी वियर सेगमेंट में भी बढ़ाया है। एक बयान में RRVL ने निवेश की घोषणा करते हुए बताया कि इस साझेदारी से ब्रांड को पर्सनल केयर और चाइल्ड फर्नीचर, बच्चों की कहानी की किताबों जैसे नए सेगमेंट में डेवलप किया जाएगा। हालांकि यह डील कितने रुपये में हुई है। कंपनी ने अभी इसकी जानकारी नहीं दी है। 

एड-ए-मम्मा की वैल्यू करीब 150 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह कंपनी अभी मुख्य रूप से ऑनलाइन ही प्रोडक्ट बेचती है। कंपनी की शुरुआत साल 2020 में हुई थी। ब्रांड्स की शुरुआत किड्सवियर के साथ हुई थी। कंपनी ने 4 साल से लेकर 12 साल के उम्र वालों पर फोकस किया था। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों कंपनियों के बीच 300-350 करोड़ रुपये की डील होगी। 

बता दें कि रिलायंस अपने तेजी से फैलते कारोबार के तहत यह कदम उठा रही है। देशभर में रिटेल का कारोबार फैल रहा है। इसी के तहत कंपनी आलिया के चाइल्ड वियर ब्रांड का अधिग्रहण करने जा रही है। रिलायंस आलिया की कंपनी रड-ए-मम्मा का अधिग्रहण करने के साथ अपने किड्स वियर पोर्टफोलियो को और मजबूत करने की योजना बनाई है। आलिया भट्ट ने एड-ए-मम्मा की शुरुआत करने को लेकर कहा था कि एक वर्ल्ड लेवल पर घरेलू ब्रांड की कमी को देखते हुए इस कंपनी की शुरुआत की गई थी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *