जी-20 में 500 कारोबारी होंगे शामिल, दुनिया भर के नेताओं के साथ होगा डिनर
मुंबई- अरबपति मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी सहित 500 बिजनेसमैन 9 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में G20 लीडर्स के साथ डिनर करेंगे। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रो के हवाले से बताया है कि 500 बिजनेसमैन में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, भारती एयरटेल के फाउंडर-चेयरमैन सुनील मित्तल सहित अन्य बिजनेसमैन को न्योता भेजा गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह डिनर विभिन्न देशों के प्रमुखों की मेजबानी करेगा। यह डिनर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत में बिजनेस और इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटी को हाइलाइट करने का मौका देगा। G20 समिट में आ रहे मेहमानों के लिए भारतीय खाने में मिलेट्स यानी मोटे अनाज से बने पकवानों पर फोकस है। भारत में ज्वार, बाजरा, रागी को मोटा अनाज कहा जाता है।
G20 समिट में आ रहे मेहमानों के लिए भारतीय खाने में मिलेट्स यानी मोटे अनाज से बने पकवानों पर फोकस है। भारत में ज्वार, बाजरा, रागी को मोटा अनाज कहा जाता है। 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में G-20 समिट होने वाली है। ये समिट प्रगति मैदान के इंटरनेशनल एग्जीबिशन कम कन्वेंशन सेंटर में होगी। इसी को भारत मंडपम नाम दिया गया है।