मेडिकल खर्च के दावों पर 100 फीसदी कैशलेस निपटान, इरडाई बना रहा नियम
मुंबई। अगर आपके पास स्वास्थ्य बीमा है तो जल्द ही आप खर्च के दावे के पूरा कैशलेस की सुविधा पा सकते हैं। भारतीय बीमा विनियामक विकास प्राधिकरण (इरडाई) इस संबंध में योजना बना रहा है। जल्द ही सारे चिकित्सा खर्च के दावों का 100 फीसदी कैशलेस निपटान शुरू हो सकता है। इसके लिए नियामक स्वास्थ्य बीमा कंपनियों के साथ काम कर रहा है।
अभी वर्तमान में कैशलेस दावा प्रक्रिया काफी थकाऊ है। बीमा कंपनियां तमाम मदों के नाम पर कुल बिल से 10 फीसदी या अधिक की कटौती करती हैं। इसके अलावा, अधिकांश अस्पताल किसी न किसी बहाने से कैशलेस की मंजूरी नहीं देते हैं। इरडाई चेयरमैन देबाशीष पांडा ने फिनटेक कार्यक्रम में कहा, इरडाई इसके लिए नेशनल हेल्थ एक्सचेंज में अधिक अस्पतालों को शामिल करने के लिए बीमा परिषद और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के साथ मिलकर काम कर रहा है।