इस आईपीओ ने केवल 6 दिन में ही निवेशकों को दे दिया 67 पर्सेंट का फायदा
मुंबई- इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) कंपनी विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड के आईपीओ की शेयर मार्केट में लिस्टिंग हो गई है। कंपनी के शेयरों ने शानदार शुरुआत की और 99 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब 67 प्रतिशत उछाल के साथ इसकी लिस्टिंग हुई है।
बीएसई पर विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड शेयर ने 64.94 प्रतिशत के उछाल के साथ 163.30 रुपये पर कारोबार शुरू किया। फिर 66.11 प्रतिशत चढ़कर 164.45 रुपये पर पहुंच गए। वहीं, एनएसई (NSE) की बात करें तो, कंपनी के शेयर 66.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 165 रुपये पर लिस्ट हुए
कंपनी के आईपीओ में शेयर प्राइस 99 रुपये था और लिस्टिंग होते ही बीएई में निवेशकों को हर एक शेयर पर 66 रुपये का प्रॉफिट हुआ है, जो कि एक जबरदस्त लिस्टिंग गेन माना जाता है। साथ ही शेयरों का ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP) भी 55 रुपये पर था, हालांकि लिस्टिंग उस लेवल से भी ऊपर हो गई है।
विष्णु प्रकाश आर पुगलिया का आईपीओ 24 अगस्त को खुला था और 28 अगस्त आईपीओ आवेदन की आखिरी तारीख थी। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 94 से 99 रुपये प्रति शेयर है। आईपीओ के जरिए कंपनी 309 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी कर रही है। विष्णु प्रकाश आईपीओ का अलॉटमेंट 31 अगस्त तक पूरा हो गया था।
इस आईपीओ को 28 अगस्त, 2023 को कुल 87.82 गुना सब्सक्रिप्शन मिले। QIB कैटेगरी में इस आईपीओ को सबसे ज्यादा 172 गुना सब्सक्रिप्शन मिले थे। वहीं, रिटेल कैटेगरी में इश्यू को 32 गुना और NII कैटेगरी में 111 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ।