भारतीय शेयर बाजार में आ सकती है 40 पर्सेंट तक की भारी गिरावट 

मुंबई- अमेरिकन वित्तीय सेवा प्रदाता मॉर्गन स्टेनली ने कहा है कि मई-2024 में होने वाले आम चुनावों से पहले भारतीय शेयर बाजार 10% की बढ़त ले सकता है। अगर चुनाव के नतीजे उम्मीद के अनुरूप नहीं आए तो बाजार 40% तक घट भी सकता है। 

शेयर बाजार हमेशा आम चुनाव के लेकर आशावान रहा है। इस बार भी वह चुनाव में बेहतर नतीजे की उम्मीद कर रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह उम्मीद इस बात से जुड़ी है कि मौजूदा सरकार फिर चुनकर आएगी। 

बाजार की नजर इस बात पर भी रहेगी कि विपक्षी गठबंधन किस तरह से सीटों का बंटवारा करता है। मॉर्गन स्टेनली के लिए यह रिपोर्ट रिदम देसाई ने शीला राठी और नयंत पारेख के साथ तैयार की है। बाजार यह मानकर चल रहा है कि चुनाव तय समय से पहले नहीं होंगे। अगर 2004 की तरह चुनाव समय पहले हुए तो बाजार छोटी अवधि के मूवमेंट में शिफ्ट हो सकता है। 2004 में चुनाव के नतीजे अनुमान से विपरीत आने पर बाजार एक ही दिन में 17% फिसल गया था। 

26 दलों का विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A किस तरह सीटों का बंटवारा करता है। हालांकि, बंटवारे पर मुहर चुनाव के एन वक्त पहले ही लगेगी। चुनाव के नतीजों के आधार पर बाजार +5% से -40% तक मूवमेंट कर सकता है। इस बार शेयर बाजार पर आम चुनाव के नतीजे पहले की तुलना में ज्यादा असर डालेंगे। 

इस साल यानी 2023 में अब भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। 1 जनवरी को सेंसेक्स 61,167 पर था जो अब 65,671 पर पहुंच गया है। यानी इसमें अब 7% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। निफ्टी भी इस दौरान 7% से ज्यादा चढ़ा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *