एसएमई आईपीओ को मिला 286 गुना से ज्यादा रिस्पांस, 66 करोड़ जुटाना था 

मुंबई- एसएमई सेगमेंट में आईपीओ लाने बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो के आईपीओ को निवेशकों का बंपर रेस्पांस मिला है। कंपनी 66 करोड़ रुपये बाजार से जुटाने के लिए आईपीओ लेकर आई थी लेकिन कंपनी को कुल 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के लिए आवेदन मिला है। आईपीओ कुल 286.61 गुना सब्सक्राइब हुआ है। बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो चेन्नई बेस्ड विजुअल इफेक्ट्स (VFX) स्टूडियो कंपनी है जो कि कनाडा (Canada) और यूके (UK) में भी ऑपरेट करती है। 

बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो का आईपीओ 1 सितंबर 2023 को खुला था और निवेशक 5 सितंबर तक आवेदन कर सकते थे। कंपनी ने 92-97 रुपये प्रति शेयर आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स किया था। कंपनी फ्रेश शेयर जारी कर 60.6 करोड़ रुपये और इसके अलावा ऑफर फॉर सेल में 6 लाख शेयर्स जारी कर रही है। एनएसई (NSE) के डेटा के मुताबिक कंपनी के आईपीओ में 146 करोड़ से ज्यादा शेयर्स के लिए आवेदन मिले हैं जिसका वैल्यू करीब 10,000 करोड़ रुपये बनता है। आईपीओ कुल 287 गुना सब्सक्राइब होकर बंद हुआ है। 

240 फीसदी है ग्रे मार्केट प्राइस (GMP) 

ग्रे मार्केट (Grey Market) में बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो का आईपीओ 240 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। यानि 97 रुपये का शेयर करीब 330 रुपये पर एनएसई के एसएमई एक्सचेंज पर लिस्ट हो सकता है. 

कंपनी के फाइनेंशियल परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को कुल 78.95 करोड़ रुपये का रेवेन्यू प्राप्त हुआ था जिसपर 27.74 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। आईपीओ में जुटाये गए रकम से कंपनी हैदराबाद में नया स्टूडियो बनाएगी। 8 सितंबर तक सफल निवेशकों को शेयर अलॉट कर दिए जायेंगे जबकि 13 सितंबर को स्टॉक एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *