हिताची लांच करेगी देश का पहला यूपीआई एटीएम, बिना कार्ड के मिलेगा पैसा
मुंबई- जापान की हिताची की सब्सिडियरी हिताची पेमेंट सर्विसेज भारत का पहला UPI-ATM लॉन्च कर रही है जो एक तरह का व्हाइट लेवल एटीएम होगा। कंपनी नैशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ मिलकर एटीएम का नाम हिताची मनी स्पॉट यूपीआई एटीएम रखा है।
कंपनी ने बताया कि, इस ATM से बिना कार्ड के ट्रॉन्जैक्शन होगा यानी यह कार्डलेश होगा इसमें एटीएम कार्ड की कोई जरूरत नहीं होगाी। इसका मतलब यह है कि जब आप एटीएम में जाएंगे तो आपको ATM में QR कोड मिलेगा उसे आप स्कैन करेंगे, UPI पिन डालेंगे और नकद पैसा बाहर आ जाएगा।
UPI-ATM से यूजर्स कई बैंकों के अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं। इसके लिए उन्हें UPI ऐप का सिर्फ उपयोग करना होगा। बता दें कि WLA का संचालन बैंक द्वारा नहीं किया जाता है। कंपनी ने कहा कि वह उन इलाकों में बैंकिंग सर्विसेज की आसान पहुंच की सुविधा प्रदान करके वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देगी जहां पारंपरिक बैंकिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर और कार्ड की पहुंच काफी कम है या सीमित है।
NPCI ने कहा, ‘हमें ATM लेनदेन के लिए इस इनोवेटिव और ग्राहकों की सुविधा के अनुसार सुधार के साथ ग्राहकों को सशक्त बनाने में खुशी हो रही है। UPI ATM का लॉन्च पारंपरिक ATM में UPI की सुविधा और सुरक्षा को समेकित रूप से एंटिग्रेट करके बैंकिंग सर्विसेज में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। इस इनोवेटिव कॉन्सेप्ट को फिजिकल कार्ड की आवश्यकता के बिना भारत के दूरदराज के इलाकों में भी नकदी तक तत्काल पहुंच प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।
बता दें कि हिताची के मैनेजमेंट के तहत 65,500 से ज्यादा ATM (27,500 कैश रीसाइक्लिंग मशीनों सहित) और 9,500 WLA हैं। इसके अलावा, यह 3o लाख से अधिक मर्चेंट टचप्वाइंट को सेवा प्रदान करता है और प्रतिदिन 70 लाख से ज्यादा डिजिटल ट्रांजैक्शन की प्रक्रिया करता है।