गेल के कार्यकारी निदेशक केबी सिंह 50 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
मुंबई- सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने 50 लाख की रिश्वतखोरी के मामले में गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL) के कार्यकारी निदेशक केबी सिंह सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, अभी तक केबी सिंह के अलावा अन्य चार लोगों की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है।
इसी के साथ दिल्ली, नोएडा, विशाखापत्तनम में CBI गिरफ्तार एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और अन्य लोगों के ठिकानों पर तलाशी ले रही है। CBI का आरोप है कि केबी सिंह ने सरकारी कंपनी गेल के पाइपलाइन प्रोजेक्ट में फायदा पहुंचाने के लिए रिश्वत की मांग की थी।