17 रुपये का शेयर अब 105 रुपये पर,3 साल में 10 हजार बन गया 50 हजार
मुंबई- इलेक्ट्रिकल कंपनी प्रीसिशन वायर्स के शेयर ने 3 साल में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। यह शेयर 4 सितंबर 2020 को 17.4 रुपये पर बंद हुआ था। यह शेयर अब बढ़कर 105.70 रुपये पर पहुंच गया है। इस तरह इस शेयर ने 3 साल में 506 फीसदी रिटर्न दिया है।
अगर आप 3 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये निवेश करते तो यह राशि आज 6.07 लाख रुपये हो जाती। इसकी तुलना में सेंसेक्स ने इस दौरान 71.39 फीसदी रिटर्न दिया है। इस शेयर में इस साल 34.22 फीसदी का उछाल आ चुका है। वहीं, पिछले एक साल में यह शेयर 65.22 फीसदी बढ़ा है।
टेक्निकल्स की बात करें तो इस शेयर का आरएसआई 72 पर है। यह बताता है कि शेयर ओवरबॉट जोन में ट्रेड कर रहा है। प्रीसिशन वायर्स का शेयर 10 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेजेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है। प्रीसिशन वायर्स लिमिटेड इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्रीज में काम आने वाले एनामेल्ड गोल और आयताकार तांबे के घुमावदार तारों, सीटीसी और पेपर/मीका/नोमेक्स इंसुलेटेड कॉपर कंडक्टर के निर्माण में लगी हुई है।