बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप पहली बार 315 लाख करोड़ पार
मुंबई- देश के प्रमुख शेयर बाजार BSE में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) सोमवार को निवेशकों की मजबूत धारणा की वजह से अबतक के रिकॉर्ड स्तर 315 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
BSE का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 240.98 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 65,628.14 अंक पर बंद हुआ। यह शेयर बाजार में बढ़त का लगातार दूसरा कारोबारी सत्र रहा। इसके पहले शुक्रवार को भी सेंसेक्स 555.75 अंक यानी 0.86 प्रतिशत चढ़ा था।
मजबूती के इन दो कारोबारी सत्रों में निवेशकों की पूंजी 5,41,951.7 करोड़ रुपये बढ़ गई। इसके साथ ही BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण (mcap) बढ़कर 3,15,01,090.40 करोड़ रुपये हो गया। यह BSE में सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार पूंजीकरण का उच्चतम स्तर है।
इसी वर्ष 20 मार्च 2023 को बीएसई सेंसेक्स 57,000 के लेवल तक जा लुढ़का था तब बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 255.64 लाख करोड़ रुपये पर आ गया था। इसके बाद सेंसेक्स 28 जुलाई 2023 को 67,619 अंकों के हाई पर भी गया। लेकिन अब जब सेंसेक्स 2,000 अंक नीचे 65,628 के लेवल पर है तो बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 315 लाख करोड़ रुपये के पार जा पहुंचा है। यानि अपने 20 मार्च से लेकर बीते साढ़े पांच महीने में मार्केट कैप में 60 लाख करोड़ रुपये का उछाल आ चुका है।
हाल के दिनों में सेंसेक्स-निफ्टी में शामिल स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली लेकिन मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर कारोबार कर रहा है। और दोनों ही इंडेक्स में तेजी जारी है। बीएसई मार्केट कैप के 315 लाख करोड़ रुपये के पार जाने में मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स का बड़ा योगदान रहा है।