इन तीन शेयरों में मिल सकता है 20 पर्सेंट तक का मुनाफा, ये हैं इनके लक्ष्य
मुंबई- एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने हफ्ते के पहले दिन तीन शेयरों के नाम सुझाए हैं। इन शेयरों में 270 दिनों के निवेश पर 20 पर्सेंट तक का मुनाफा मिल सकता है। हालांकि, यह सभी टेक्निकल एनालिस्ट के शेयर हैं।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, हिकाल के शेयर को 285 रुपये के भाव पर खरीद सकते हैं। यह शेयर 335 रुपये तक जा सकता है। इस आधार पर इसमें 20 पर्सेंट तक का फायदा मिल सकता है। कंपनी को जून तिमाही में 6.86 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इसमें प्रमोटरों की हिस्सेदारी 69 पर्सेंट के करीब है।
दूसरा शेयर दीपक फर्टिलाइजर का है। इसे 566 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह दी गई थी। यह शेयर 641 रुपये तक जा सकता है। इस आधार पर इसमें 11 पर्सेंट का फायदा मिल सकता है। कंपनी को जून तिमाही में 93 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इसमें प्रमोटरों की हिस्सेदारी 45 पर्सेंट है।
तीसरा और अंतिम शेयर इक्विटास बैंक का है। इसे 79 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह है और यह शेयर आगे 91 रुपये तक जा सकता है। यानी इस आधार पर इसमें 9 पर्सेंट का लाभ आपको मिल सकता है। कंपनी को जून तिमाही में 191 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था। इसमें सारी हिस्सेदारी आम जनता की है।