इस शेयर ने एक साल में ही 10000 के निवेश को बनाया 4,5000 रुपये
मुंबई- शेयर बाजार में ऐसे बहुत सारे शेयर हैं, जो साल भर में पैसे को डबल-ट्रिपल बना देते हैं। आज हम आपके लिए कहानी लेकर आए हैं रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर की, जिसने पिछले एक साल में अपने निवेशकों के पैसे को साढ़े चार गुना बनाया है।
शुक्रवार का कारोबार समाप्त होने के बाद रेल विकास निगम का शेयर 5.65 फीसदी की छलांग लगाकर 138.45 रुपये पर बंद हुआ। इससे पहले गुरुवार को भाव में 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी, उसके बाद भी पिछले पांच दिनों में यह शेयर 11 फीसदी से ज्यादा चढ़ा हुआ है। बीते एक महीने में इसके भाव में उतार-चढ़ाव आया है और इसकी बढ़त 12 फीसदी के आस-पास सिमटी रही है।
इस शेयर का भाव पिछले छह महीने में ही 110 फीसदी से ज्यादा की तेजी में है। इसका मतलब हुआ कि इस शेयर ने अपने निवेशकों के पैसे को छह महीने से भी कम समय में डबल कर दिखाया है। इस साल की शुरुआत से अब तक के हिसाब से भी यह शेयर 100 फीसदी से ज्यादा चढ़ा हुआ है, जबकि बीते एक साल में इसने 322 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाई है।
अभी यह शेयर भले ही 138.45 रुपये के स्तर पर है, लेकिन कुछ ही रोज पहले इसने 146.65 रुपये का स्तर छुआ था, जो इस शेयर का पिछले 52 सप्ताह का उच्च स्तर भी है। एक साल पहले यानी सितंबर 2022 की शुरुआत में इसके एक शेयर का भाव 32 रुपये के पास था। इस तरह देखें तो साल भर में शेयर ने साढ़े चार गुने की तेजी दिखाई है।