ये हैं दो विशेष शेयर, इनमें मिल सकता है आपको 22 पर्सेंट तक का मुनाफा
मुंबई- हफ्ते के अंतिम दिन हम फिर से आपके लिए लाए हैं बेहतरीन मुनाफे वाला शेयर। दो शेयरों में आपको 270 दिनों के निवेश पर 22 पर्सेंट तक का मुनाफा मिल सकता है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इन शेयरों को खरीदने की सलाह दी है।
इन शेयरों में सबसे पहले एचबीएल पावर की बात करते हैं। यह शेयर इस समय 270 रुपये पर है और यह आगे 322 रुपये तक जा सकता है। यानी इस आधार पर इसमें 17 पर्सेंट का मुनाफा मिलने की उम्मीद है। कंपनी को जून तिमाही में 48.54 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इसमें प्रमोटरों की हिस्सेदारी 59 पर्सेंट से अधिक की है।
इसी तरह दूसरा शेयर एमआरपीएल का है। इसमें 22 पर्सेंट तक का मुनाफा मिलने की उम्मीद है। इस शेयर को 97 रुपये पर खरीदने की सलाह दी गई है। यह आगे 117 रुपये तक जा सकता है। इस कंपनी को जून तिमाही में 1,013 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था। इसमें प्रमोटरों की हिस्सेदारी 88.58 फीसदी है। यानी सेबी के नियमों के अनुसार प्रमोटरों को इसमें 13 पर्सेंट से ज्यादा हिस्सा घटाना होगा।