मारुति लॉन्च करेगी 6 नई ईवी, अगस्त में बेची कुल 1.89 लाख कारें
मुंबई- देश की प्रमुख ऑटोमेकर कंपनी मारुति सुजुकी की गाड़ियों की मासिक
मुंबई- देश की प्रमुख ऑटोमेकर कंपनी मारुति सुजुकी की गाड़ियों की मासिक बिक्री अब तक के रिकॉर्ड पर पहुंच गई हैं। कंपनी ने अगस्त के महीने में सालाना आधार पर 14.5% ग्रोथ के साथ 1.89 लाख गाड़ियां बेची हैं। यह मारुति की एक महीने में अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री है। इससे पहले कंपनी ने अक्टूबर 2020 में एक महीने में 1,82,448 गाड़ियां बेची थीं।
पिछले साल अगस्त में कंपनी ने 1,65,173 यूनिट भेजी थीं। इसके साथ ही कंपनी के शेयर ने भी आज 10,397 रुपए के लेवल पर ऑल टाइम हाई बनाया। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) की गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, कुल यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 16% वृद्धि के साथ 1.56 लाख यूनिट रही, जो अगस्त 2022 में 1,34 लाख यूनिट थी। अल्टो, एस-प्रेसो जैसी छोटी कार की बिक्री घटकर 12,209 यूनिट रही, जो अगस्त 2022 में 22,162 यूनिट थी।
बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस और स्विफ्ट जैसी कॉम्पेक्ट कार की 72,451 यूनिट बेची गईं, जो अगस्त 2022 में 71,557 यूनिट थी। ब्रेजा, अर्टिगा, फ्रोंक्स, ग्रांड विटारा, जिम्नी और XL6 जैसे MPV यानी मल्टी परपस व्हीकल वाहनों की अगस्त में 58,746 यूनिट बिकीं, जो पिछले वर्ष अगस्त में 26,932 यूनिट थी। MSIL ने कहा कि अगस्त में उसका निर्यात 24,614 यूनिट रहा, जो पिछले वर्ष समान माह में 21,481 यूनिट था।
सेल्स के आंकड़े आने के बाद मारुति का शेयर 3% से ज्यादा की बढ़त के साथ 10,320 रुपए पर बंद हुआ, यह इसका नया क्लोजिंग हाई है। वहीं कारोबार के दौरान मारुति के शेयर ने अपना 10,397 रुपए का नया ऑल टाइम हाई और 52 वीक हाई भी बनाया है।
मारुति सुजुकी ने 5 जुलाई अपनी पहली प्रीमियम MPV ‘इनविक्टो’ को भारत में लॉन्च किया था। ये कंपनी की सबसे महंगी कार है। कार की शुरुआती कीमत 24.79 लाख रुपए है जो टॉप वैरिएंट में 28.42 लाख रुपए तक जाती है। इनविक्टो को हर महीने 61,860 रुपए के सब्सक्रिप्शन पर भी लिया जा सकता है।
आने वाले समय में कंपनी का फोकस ग्रीन एनर्जी पर रहेगा। इसके तहत अब वह अपनी कारों को गाय के गोबर से बने बायो गैस पर चलाने की तैयार कर रही है। साथ ही भारतीय कार मार्केट में अपनी 6 इलेक्ट्रिक व्हीकल उतारेगी। कंपनी का 4.39 लाख करोड़ रुपए के टर्नओवर का लक्ष्य है।