इन दो शेयरों में मिलेगा 15 पर्सेंट तक का मुनाफा, जानिए भाव और लक्ष्य
मुंबई- एक बार फिर से हम आपके लिए लाए हैं दो शेयरों का नाम, इनमें 270 दिनों के निवेश पर आपको 15 पर्सेंट तक का मुनाफा मिल सकता है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से इन शेयरों को खरीदने की सलाह दी गई है। अभी तक हमने जितने भी शेयरों की सलाह दी है, उनमें सारे शेयर इस समय ऊपर ही कारोबार कर रहे हैं।
आज का पहला शेयर है लिंक का। इसे 614 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह है। यह शेयर 745 रुपये तक जा सकता है। यानी इस आधार पर इसमें 13 पर्सेंट का फायदा मिल सकता है। इस कंपनी को जून तिमाही में 7.39 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था। इसमें प्रमोटरों की हिस्सेदारी 59.28 पर्सेंट है। हालांकि, पिछले साल की तुलना में इसका शेयर इस समय कम भाव पर कारोबार कर रहा है।
दूसरा शेयर डाटा मेटिक्स का है। इसमें 15 पर्सेंट तक का मुनाफा मिल सकता है। इस शेयर को 550 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह दी गई है। यह आगे 646 रुपये तक जा सकता है। इस कंपनी को जून तिमाही में 23.11 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इसमें प्रमोटरों का हिस्सा 66.50 पर्सेंट है। इसका भी शेयर एक साल में निवेशकों को घाटा दिया है।