शूरा डिजाइन के आईपीओ ने किया मालामाल, 8 दिन में दोगुना हुआ पैसा 

मुंबई- हीरा और हीरे की ज्वैलर बनाने वाली कंपनी शूरा डिजाइन्स के शेयरों ने मार्केट में दमदार एंट्री की है। इस SME कंपनी के शेयर 48 रुपये के भाव पर जारी हुए थे जो बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसने 91.20 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। यानी कि आईपीओ निवेशकों को 90 फीसदी का लिस्टिंग फायदा मिला है। 

लिस्टिंग के बाद भी शेयरों की तेजी नहीं थमी। यह 95.76 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था, यानी कि आईपीओ निवेशकों का पैसा करीब दोगुना हो चुका है। शूरा डिजाइन्स का 2.03 करोड़ रुपये का आईपीओ 17-21 अगस्त के बीच खुला था। ज्वैलरी बनाने वाली इस कंपनी के आईपीओ में खुदरा निवेशकों ने जमकर उत्साह दिखाया था, यही कारण था कि खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 93.73 गुना भरा था। 

ओवरऑल यह इश्यू 64.52 गुना सब्सक्राइब हुआ था। खुदरा निवेशकों के लिए इश्यू का 50 फीसदी आरक्षित था। आईपीओ के जरिए कंपनी ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 4.24 लाख इक्विटी शेयर जारी किए हैं। 

2021 में बनी शूरी डिजाइन, हीरे और ज्वैलरी बनाती और बेचती है। इसका कारोबार ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही मोड से चलता है। इसके अधिकतर होलसेलर्स और रिटेलर्स ग्राहक गुजरात सूरत और महाराष्ट्र के मुंबई से हैं। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2022 में इसे 3.91 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले ही वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 11.46 लाख रुपये पर पहुंच गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *