10 साल बाद फिर करिज्मा बाइक वापस, हीरो ने 1.73 लाख में किया लॉन्च 

मुंबई- हीरो मोटोकॉर्प ने आज अपनी मोस्ट अवेटेड करिज्मा XMR 210 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि बाइक 32.8 kmpl का माइलेज देती है। 

कंपनी ने बाइक को 1.73 लाख रुपए के इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम प्राइस पर लॉन्च किया गया है। लिमिटेड बुकिंग के बाद बाइक कीमत को 10 से 15 हजार रुपए बढ़ा दिया जाएगा। प्रीमियम स्पोर्स्ट्स बाइक को बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने पेश किया। भारत में ये बाइक यामाहा की R15, बजाज पल्सर 200 और अपाचे RTR को टक्कर देगी। 

कंपनी ने करिज्मा XMR210 की बुकिंग ऑनलाइन वेबसाइड और ऑफिशियल डीलरशिप पर शुरू कर दी है। बायर्स बाइक को 3000 रुपए की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं। इसकी डिलीवरी इसी फेस्टिव सीजन में शुरू की जाएगी। 

नई करिज्मा XMR में ट्विन LED DRL के साथ एक इल्यूमिनेशन LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, फेयरिंग पर XMR बैजिंग, अलॉय व्हील और एक एडजस्टेबल विंडशील्ड मिलता है। स्पोर्ट्स बाइक में स्प्लिट-सीट सेटअप, एक LED टेल लैंप और लाइट वैट क्लिप-ऑन हैंडल बार मिलते हैं। 

कंपनी ने करिज्मा XMR 210 में 210cc का सिंगल-सिलेंडर, 4 वॉल्व लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जो 25.5bhp की पावर और 22nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ ट्यून किया गया है। 

हीरो मोटोकॉर्प का दावा है कि नई हीरो करिज्मा XMR की टॉप स्पीड 143 kmph है। दावा किया गया है कि यह स्पोर्ट्स बाइक 32.8 kmpl की माइलेज देती है। अपडेटेड बाइक अपनी पुरानी जनरेशन के मुकाबले काफी स्पोर्टी और प्रीमियम नजर आ रही है। लॉन्च इवेंट में हीरो मोटोकॉर्प के CEO निरंजन गुप्ता ने कहा कि करिज्मा XMR ‘मोटरसाइकिलों का ऋतिक रोशन’ है। बाइक तीन कलर में अवेलेबल है, इसमें आइकॉनिक यलो, टर्बो रेड और मैट फेंटम ब्लैक शामिल हैं। 

नई हीरो करिज्मा XMR ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ एक फुली LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है। डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर और टैकोमीटर जैसी जानकारी दिखाता है। 

कंफर्ट राइडिंग के लिए बाइक में फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 6 स्टेप एडजस्टेबल मोनो शॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रैकिंग के लिए बाइक में डुअल-चैनल ABS के साथ 300 mm का फ्रंट और 230 mm का रियर में डिस्क ब्रैक मिलते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *