ब्राइटकॉम समूह पर और कसी नकेल, एमडी और सीएफओ ने दिया इस्तीफा
मुंबई-ब्राइटकॉम समूह के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक सुरेश रेड्डी और सीएफओ नारायण राजू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया की कार्रवाई के बाद कंपनी में टॉप पोजिशन पर यह बड़ा बदलाव हुआ है।
ब्राइटकॉम समूह ने एक्सचेंजों को इसकी जानकारी दे दी है। रेड्डी और राजू के इस्तीफा स्वीकार करने के बाद कंपनी के बोर्ड ने आवश्यक कार्यों को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए नए सीईओ और सीएफओ की तलाश के लिए मंजूरी दे दी है। इस प्रक्रिया के लिए कंपनी ने एक ट्रांजिशन लीडरशिप टीम का प्रस्ताव भी रखा है।
ईडी की छापेमारी और इस खबर के बाहर आने के बाद से ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर 5 फीसदी तक गिर गए। सोमवार को सुबह 10:12 बजे बीएसई पर ब्राइटकॉम के शेयर 4.96% की गिरावट के साथ ₹19.72 प्रति शेयर पर कारोबार करते दिखे। कोई खरीदार नहीं होने से लोअर सर्किट लगा है। बता दें कि कंपनी का शेयर अपने 52 सप्ताह के हाई 44.45 रुपये के स्तर से आधे से भी कम रेट पर आ गया है।
मार्केट रेगुलेटर ने ब्राइटकॉम ग्रुप पर दो मामलों को लेकर एक्शन लिया है। सेबी के मुताबिक, कंपनी ने अकाउंटिंग फ्रॉड के साख शेयरों के प्रिफरेंशियल एलॉटमेंट के मामले में बैंक अकाउंट स्टेटमेंट में भी गड़बड़ी की है।