निवेश का है जबरदस्त मौका, दिवाली तक निफ्टी जा सकता है 20,700 पार 

मुंबई- बेहतर आर्थिक स्थिति, आगे मजबूत अर्थव्यवस्था के संकेत और विदेशी निवेशकों के लगातार निवेश से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 19 हजार के पार बना हुआ है। अगले साल आम चुनाव और लगातार सरकारी-निजी क्षेत्रों के निवेश के बल पर इस साल दिवाली तक निफ्टी के 20,700 के पार होने की उम्मीद है।  

 

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि निफ्टी दिवाली तक 20,700 के पार जा सकता है। ऐसे में निवेशकों को इस समय बाजार की गिरावट में खरीदी करना चाहिए। जुलाई में बाजार के ऐतिहासिक उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद से इसमें थोड़ी मुनाफा वसूली दिखी है। ऐसे में सैकड़ों शेयर उस समय के भाव से नीचे आ गए हैं, जिनमें निवेश का मौका बना है। हालांकि, कई विश्लेषकों का कहना है कि निवेश लंबे समय के लिए करें, क्योंकि अगले साल आम चुनाव के बाद बाजार की तेजी की रफ्तार और तेज होगी। लगातार सरकार और निजी क्षेत्रों के निवेश के साथ ही भारतीय बाजार पर विदेशी निवेशकों का भरोसा बना हुआ है। 

 

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने भारतीय शेयर बाजार में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा निवेश किया है। चालू वित्त वर्ष में इन निवेशकों ने इक्विटी में शुद्ध रूप से 1,56,818 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इससे पहले 2020-21 में रिकॉर्ड 2.70 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। एफआईआई ने भारतीय बाजार में 1992-92 से निवेश शुरू किया था और उस समय केवल 13 करोड़ रुपये लगाए थे। आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 5 वित्त वर्ष में इनका निवेश एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है। इसमें 2014-15 में 1.11 लाख करोड़, 2012-13 में 1.40 लाख करोड़, 2010-11 में 1.10 लाख करोड़ रुपये का निवेश था। 

 

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने जिन क्षेत्रों के शेयरों में निवेश की सलाह दी है उसमें बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा क्षेत्र हैं। इसके अलावा सरकारी कंपनियां, कैपिटल गुड्स, ऑटो, दूरसंचार, सूचना प्रौद्योगिकी, फार्मा और केमिकल, रियल एस्टेट, इन्फ्रा, मेटल प्रमुख रूप से हैं। इस ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि इन क्षेत्रों के कुछ चुनिंदा शेयरों में आगे चलकर अच्छी तेजी आ सकती है। इसके साथ ही मिडकैप में चुनिंदा शेयरों को भी खरीदने की सलाह है। 

 

भारतीय शेयर बाजार लगातार ऊपर की ओर है। यह जुलाई में अपना अब तक का सार्वकालिक उच्च स्तर बनाया है। आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेश पाने में उभरते बाजारों के साथ विकसित बाजारों में भी भारत सबसे आगे है। इसके अलावा कॉरपोरेट की आय में तेजी बनी हुई है। जून तिमाही के आंकड़े बताते हैं कि कंपनियों का शुद्ध लाभ एक साल पहले की तुलना में 26 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है। अगले दो वर्षों मं कंपनियों की आय की वृद्धि 18 फीसदी की दर से बढ़ेगी। वैश्विक स्तर पर ब्याज दरें दबाव में हैं। ऐसे में यह उम्मीद है कि निवेशक इक्विटी बाजार का रुख करेंगे। बैंक ऑफ बड़ौदा की रिपोर्ट के मुताबिक, पहली तिमाही में शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनियों में से 2,322 कंपनियों की कुल बिक्री बढ़कर 27.82 लाख करड़ रुपये रही है। शुद्ध मुनाफा 38 फीसदी बढ़कर 3.11 लाख करोड़ रुपये रहा है। यानी कंपनियों की कमाई में अच्छी खासी तेजी बनी हुई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *