अमेरिका में ब्याज दरों में आगे भी जारी रह सकती है बढो़तरी, महंगा होगा कर्ज
मुंबई- अमेरिका ने हाल ही में कहा है कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी आगे भी जारी रह सकती है। अमेरिका के इस बयान के बाद से करोड़ों निवेशकों की चिंता बढ़ गई है। दरअसल, अमेरिकी केंद्रीय बैंक यानी फेडरलर रिजर्व बैंक के चेयरमैन जेरोम पॉवेल का कहना है कि अगर स्थिति में सुधार नहीं होता है आगे भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की जा सकती है। फेड चेयरमैन ने कहा कि वो अमेरिका में महंगाई दर को 2% तक लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ऐसे में ब्याज दरें ऊपरी स्तर पर कुछ समय के लिए बनी रहेंगी।
इसी के साथ उन्होंने आंकड़ों के हवाले से ये भी कहा है कि महंगाई में ऊपरी स्तर से कुछ कमी देखने को मिली है, लेकिन अब भी ये ज्यादा है। बता दें, जेरोम पॉवेल ने शुक्रवार को जैक्सन होल के सालाना बैठक में ये बयान दिया है।
पॉवेल ने कहा कि मोनेटरी पॉलिसी में सख्ती की वजह से सामानों की कीमतें कम करने में मदद मिली है. इससे महामारी के बाद सप्लाई की चिंता पर पॉजिटिव असर देखने को मिला है। हालांकि, उन्होंने महंगाई को काबू में करने के लिए काफी प्रयासों की जरूरत है जिन पर काम जारी है। जेरोम पॉवेल ने बैठक में यह भी संकेत दिया कि सितंबर की बैठक में ब्याज दरें स्थिर रह सकती हैं.
अमेरिका में 4 दशक के शिखर पर पहुंचने के बाद महंगाई दर में गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, फेड ने महंगाई के लिए जो 2% का लक्ष्य रखा था ये अभी भी उससे ऊपर है।