इस हफ्ते आएंगे चार आईपीओ, जानिए इनके भाव और तारीख क्या हैं
मुंबई- आईपीओ मार्केट में इस महीने बड़ी हलचल देखने को मिली। मेन बोर्ड और एसएमई आईपीओ दोनों में इस महीने अच्छी लिस्टिंग देखी गई। आने वाले हफ्ते में भी इसी तरह कई कंपनियां अपना आईपीओ करेंगी।
ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स का IPO 30 अगस्त को खुलेगा। इसका मूल्य दायरा 418 से 441 रुपये तय किया गया है। एक सितंबर को यह बंद होगा। एनर्जी एफिशिएंसी सॉल्यूशंस प्रोवाइड करने वाली कंपनी ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स आईपीओ में फ्रेश इश्यू 75 करोड़ रुपये और ऑफर फेर सेल (OFS) का हिस्सा कुल मिलाकर 9.43 मिलियन का है। ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स आईपीओ के लिए एंकर निवेशकों को अलॉटमेंट मंगलवार, 29 अगस्त को होने वाला है।
मोनो फार्माकेयर का आईपीओ सोमवार से खुल रहा है। यह एसएमई आईपीओ है। यह 30 अगस्त को बंद होगा। इसका मूल्य दायरा 26 से 28 रुपये तय किया गया है। मोनो फार्माकेयर आईपीओ में 53,00,000 इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है, जो कुल मिलाकर ₹14.84 करोड़ है। मोनो फार्माकेयर शेयर गुरुवार 7 सितंबर को एनएसई एसएमई पर लिस्ट होने की संभावना है।
सी पी एस शेपर्स IPO 29 अगस्त को खुलेगा। इसका मूल्य दायरा 185 रुपये तय किया गया है और यह 31 को बंद होगा। यह भी एसएमई आईपीओ है। कपड़ा कंपनी पब्लिक ऑफरिंग के माध्यम से ₹11.10 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है, ये एक फ्रेश इश्यू है। यह एक फिक्स्ड प्राइस इश्यू है, जिसकी ऑफर प्राइस ₹185 प्रति शेयर है। सीपीएस शेपर्स के शेयर शुक्रवार 8 सितंबर को एनएसई एसएमई पर लिस्ट होने की संभावना है।
बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो का इश्यू एक सितंबर को खुलेगा। इसके मूल्य की घोषणा नहीं की गई है। यह आईपीओ पांच सितंबर को बंद होगा। 68.4 लाख इक्विटी शेयरों का पब्लिक इश्यू जो कि पोस्ट इश्यू पेड-अप इक्विटी का 29.43 प्रतिशत है, में कंपनी द्वारा 62.4 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर्स द्वारा छह लाख शेयरों का ऑफर फोर सेल शामिल है। चेन्नई की विजुअल इफेक्ट्स स्टूडियो आने वाले दिनों में आईपीओ के प्राइस बैंड और इश्यू साइज की घोषणा करेगा।