इन दो शेयरों में 23 पर्सेंट मुनाफे की उम्मीद, एक साल में जबरदस्त रिटर्न
मुंबई- आज हम आपके लिए दो ऐसे शेयर लाए हैं जो 270 दिनों में 23 पर्सेंट तक का भारी भरकम मुनाफा देने की क्षमता रखते हैं। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इन दोनों शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। एक साल में इन शेयरों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है।
पहला शेयर एजीआई का है। इसे एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने 655 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह दी है। यह शेयर 788 रुपये तक जा सकता है। यानी इस आधार पर इसमें 10 पर्सेंट का फायदा मिल सकता है। पिछले साल इसी समय यह शेयर 279 रुपये था, यानी तब से अब तक इसमें 1000 रुपये का निवेश 2500 रुपये के करीब हो गया है। जून तिमाही में कंपनी को 63 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था। इसमें प्रमोटरों की हिस्सेदारी 60 पर्सेंट है।
दूसरा शेयर एप्टेक का है। इसे 328 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह दी गई है और ऐसी उम्मीद है कि यह 380 रुपये के पार जा सकता है। पिछले साल इसी समय यह शेयर 159 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। यानी एक साल में इसने 1000 रुपये के निवेश को 2000 रुपये कर दिया है। जून तिमाही में इस कंपनी को 24 करोड़ का फायदा हुआ था। इसमें प्रमोटरों की हिस्सेदारी 47 पर्सेंट है।