इन तीन शेयरों में मिल सकता है 19 पर्सेंट तक का फायदा, देखिए इनका भाव
मुंबई- आज एक बार फिर से हम लाए हैं आपके लिए तीन शेयरों का हिसाब किताब। ये शेयर 270 दिनों के निवेश पर 19 पर्सेंट तक का फायदा दे सकते हैं। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इन तीनों को खरीदने की सलाह दी है।
सलाह के मुताबिक, पहला शेयर सरकारी कंपनी इंजीनियर्स इंडिया का है। इसे 160 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह है और यह 188 रुपये तक जा सकता है। यानी इस अवधि में इस शेयर में 16 पर्सेंट का फायदा मिल सकता है। जून तिमाही में कंपनी को 113 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इसमें सरकार की हिस्सेदारी 51 पर्सेंट से ज्यादा है।
इसी तरह से आईसीआईएल के शेयर में 19 पर्सेंट का फायदा मिलने की उम्मीद है। इसका शेयर 292 रुपये तक जा सकता है जो अभी 245 रुपये पर कारोबार कर रहा है। कंपनी को जून तिमाही में 67 करोड़ का मुनाफा हुआ था और इसमें प्रमोटरों की हिस्सेदारी 58 पर्सेंट है।
तीसरा शेयर में आपको 12 पर्सेंट तक के फायदे के उम्मीद है। केयर रेटिंग के शेयर को 770 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह है। यह शेयर 915 रुपये तक जा सकता है। ऐसे में इसमें दो अंकों से ज्यादा मुनाफा मिल सकता है। कंपनी को जून तिमाही में 21 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। प्रमोटरों की हिस्सेदारी इसमें शून्य है। यानी पूरे शेयर आम जनता के पास हैं।