उत्तर प्रदेश में अगले महीने इंटरनेशनल ट्रेड शो, 66 देशों से आएंगे लोग
मुंबई- वैश्विक निवेशक सम्मेलन के सफल आयोजन के बाद अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को अगले महीने हो रहे इंटरनेशनल ट्रेड शो में बड़ी तादाद में विदेशी खरीददारों के जुटने की उम्मीद है।
ग्रेटर नोएडा में 21 से 25 सितंबर तक आयोजित होने वाले इस पांच दिवसीय ट्रेड शो का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी। अब तक इस ट्रेड शो में भाग लेने के लिए 66 देशों के 400 से अधिक खरीददार रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। प्रदेश सरकार का कहना है कि ट्रेड शो में भाग लेने वाले देशों की तादाद 100 के आसपास हो सकती है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुताबिक यह इंटरनेशनल ट्रेड शो, उत्तर प्रदेश के बड़े उद्योगों, IT व ITES, MSME, एक जिला एक उत्पाद (ODOP), स्टार्टअप, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, पर्यटन व संस्कृति, ऊर्जा जैसे सेक्टरों के उद्यमियों, निर्माताओं और निर्यातकों को वैश्विक मंच उपलब्ध कराएगा।
उन्होंने कहा कि ट्रेड शो के जरिए पूरी दुनिया उत्तर प्रदेश के अद्भुत ’क्राफ्ट, कुज़ीन और कल्चर’ से साक्षात्कार करेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विदेशों में तैनात भारतीय उच्चायुक्तों व राजदूतों से लगातार संवाद बनाते हुए ज्यादा से ज्यादा विदेशी खरीददारों, उद्यमियों व कंपनियों को इस ट्रेड शो में आमंत्रित किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मल्टी-सेक्टोरल ट्रेड शो स्थानीय उद्यमियों, उत्पादों और शिल्प को वैश्विक बाजार उपलब्ध कराने में मददगार होगा।
ट्रेड शो के दौरान हर दिन एक विशेष थीम पर नॉलेज सेशन का आयोजन भी किया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक नॉलेज सेशन के दौरान मुंबई के प्रसिद्ध डब्बावाला के प्रबंधन पर डॉ. पवन अग्रवाल का संबोधन होगा तो आध्यात्मिक गुरू व ईशा फाउंडेशन के सद्गुरू का भी विशेष सेशन होगा। वहीं बीमा नियामक प्राधिकरण की ओर से बीमा क्षेत्र पर सत्र का आयोजन किया जाएगा।