इन तीन शेयरों में कर सकते हैं खरीदारी, 26 पर्सेंट तक मिल सकता है फायदा
मुंबई- एक बार फिर हम शेयरों की खरीदी करवाने आए हैं। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने तीन शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। इनमें 26 पर्सेंट तक का फायदा मिलने की उम्मीद जताई गई है। इन तीनों शेयरों में अलग अलग समय के लिए खरीद सकते हैं।
तो सबसे पहले बात जाइडस वेलनेस की। इस शेयर को 1,600 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह दी गई है। यह 1,900 रुपये तक जा सकता है। इसमें 15 पर्सेंट से ज्यादा का मुनाफा मिलने की उम्मीद है। इसे 360 दिन के लिए रख सकते हैं। इस कंपनी को पिछले वित्त वर्ष में 66 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था। प्रमोटरों की हिस्सेदारी 67 पर्सेंट है।
दूसरा शेयर आईटीडी सीमेंटेशन का है। इस शेयर को 208 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह है और यह शेयर 249 रुपये तक जा सकता है। यानी इस आधार पर इसमें 15 पर्सेंट से ज्यादा का फायदा मिलने की उम्मीद है। इसे 270 दिन तक रखना होगा। कंपनी को जून तिमाही में 52 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था और इसमें प्रमोटरों की हिस्सेदारी 46 पर्सेंट है।
अंतिम शेयर रेपको होम फाइनेंस का है। इसमें 26 पर्सेंट का फायदा मिल सकता है। इसे 270 दिनों के लिए 408 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह है। यह शेयर 491 रुपये तक जा सकता है। कंपनी को जून तिमाही में 89 करोड़ का लाभ हुआ था और प्रमोटरों की हिस्सेदारी इसमें 37 पर्सेंट से ज्यादा है।