रिलायंस रिटेल में कतर का सरकारी फंड खरीदेगा 8,278 करोड़ रुपये में हिस्सा 

मुंबई- रिलायंस इंडस्ट्रीज की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) में कतर का सरकारी निवेश फंड QIA अपनी पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी के जरिये 8,278 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा कि RRVL में कतर निवेश प्राधिकरण (QIA) के इस निवेश का मूल्य 8,278 करोड़ रुपये है। 

QIA को मिलेगी 0.99 प्रतिशत हिस्सेदारी, RRVL के हैं 18,500 से भी ज्यादा स्टोर कंपनी ने कहा, ‘इस निवेश से QIA को RRVL में 0.99 प्रतिशत की अल्पांश इक्विटी हिस्सेदारी हासिल होगी।’ RRVL अपनी कई अनुषंगियों एवं सहयोगी कंपनियों के जरिये भारत का सबसे बड़ा खुदरा कारोबार संचालित करती है। इसके देश भर में 18,500 से भी अधिक स्टोर हैं। 

RRVL की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा, ‘हम रिलायंस रिटेल वेंचर्स में एक निवेशक के तौर पर QIA का स्वागत करते हैं। हम RRVL को एक विश्वस्तरीय संस्थान बनाने के क्रम में QIA के वैश्विक अनुभव औऱ मूल्य सृजन में उसके मजबूत रिकॉर्ड से लाभान्वित होना चाहते हैं।’ 

इस मौके पर QIA के मुख्य कार्याधिकारी (CEO) मंसूर इब्राहिम अल-महमूद ने कहा, ‘QIA भारत के तेजी से बढ़ते खुदरा बाजार में उच्च वृद्धि संभावनाओं वाली नवाचारी कंपनियों को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है।’ अपने विस्तार के क्रम में RRVL ने वर्ष 2020 में वैश्विक निजी इक्विटी फंडों से 10.09 प्रतिशत हिस्सेदारी के बदले में 47,265 करोड़ रुपये जुटाए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *